थाना क्षेत्र बंडा से घर से गायब हुई युवती को महज 24 घंटों में पुलिस ने किया बरामद
16-09-2022 10:15:39 PM

*
*बहन से झगड़ा कर नंनसार पहुंची थी युवती*
*परिजनों में खुशी की लहर
आपको बता दें निजामुद्दीन ने गुमशुदगी की रिपोर्ट बंडा थाने में दर्ज कराई निजामुद्दीन ने बताया कि मेरी बेटी 18 वर्ष जोकि दिन के 3:30 बजे अपने घर बगैर बताए कहीं गायब हो गई बंडा थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने तुरंत पूरा मामला अपने संज्ञान में लिया और लड़की को 24 घंटे के अंदर बरामद कर लिया लड़की बरामद होने के उपरांत लड़की के पिता निजामुद्दीन ने बंडा पुलिस एवं बंडा थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार का धन्यवाद कियाबंडा थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार को एक दूसरे नाम से भी पहचाना जाता है वह नाम है सिंघम मनोज कुमार एक ऐसा ऑफिसर हैजिसकी प्रशंसा जितनी ज्यादा की जाए फिर भी कम है मनोज कुमार ने जब से थाना बंडा की बागडोर कम संभाली है तब से उन्होंने शायद जनपद शाहजहांपुर के बंडा ब्लाक बंडा थाना क्षेत्र से क्राइम को पूरा खत्म कर दिया है लड़की का पिता निजामुद्दीन भी कह रहे हैं कैसा ऑफिसर अभी तक बंडा थाना क्षेत्र में ना कोई आया है और ना कोई आ पाएगा बंडा थाना पुलिस की हो रही है प्रशंसा
ब्यूरो चीफ अजय त्रिवेदी हिंदुस्तान न्यूज़ नेटवर्क पुवायां शाहजहांपुर
Leave a Reply
अपना कमेंट लिखें। कॉमेंट में किसी भी तरह की अभद्र भाषा का प्रयोग न करें। *