Breaking News

एन आर एल एमः वेतन बाधित किए जाने पर कर्मचारियों में रोष

21-09-2022 07:26:25 PM

अजय कुमार पांडेय

देवरिया।

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय आजीविका मिशन के कर्मचारियों का कार्य बहिष्कार 10वें दिन बुधवार को भी जारी रहा। जनपद में कार्य बहिष्कार का यह 9वां दिन रहा।जब पत्र के माध्यम से आज यह जानकारी हुई तो मिशन निदेशक महोदय ने बहिष्कार कार्य कर्मियों का अनुपस्थिति बनाए जाने का निर्देश दिया है, तो इस खबर को सुनते ही जनपद सहित पूरे प्रदेश में आंदोलन और तेज हो गया। कर्मचारियों ने इसका कड़ा विरोध किया और अपने भाषणों में जोरदार निंदा की। कार्य बहिष्कार कर रहे कर्मचारियों में जिला मिशन प्रबंधक, ब्लॉक मिशन प्रबंधक, कंप्यूटर ऑपरेटर, यंग प्रोफेशनल शामिल हैl

समस्त कर्मचारियों ने अपने संबोधन में कहा कि आज हम लोग अपने पुरानी मांगो के समर्थन में कार्य बहिष्कार कर रहे है। मिशन के गतिविधियों को संचालित करने के लिए सरकार द्वारा द्वारा इन कर्मचारियों को सीधा संविदा पर रखा गया था। संविदा पर रखने के साथ-साथ एचआर पॉलिसी लागू किया गया था। योजना को कुछ दिन चलने के बाद इन कर्मचारियों को आउटसोर्सिंग संविदा पर रखा गया। कार्य बहिष्कार की सूचना पर दूरभाष पर जिला पंचायत सदस्य संदेश यादव व जिला पंचायत सदस्य रामनिवास पासवान पासवान ने उक्त कार्य बहिष्कार को संज्ञान में लेते हुए सरकार को अवगत कराने के लिए और सरकार से उचित निर्णय लेने के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष को अवगत करायाl


Comentarios

No Comment Available Here !

Leave a Reply

अपना कमेंट लिखें। कॉमेंट में किसी भी तरह की अभद्र भाषा का प्रयोग न करें। *

भारतवर्ष

Jai bharatvarsh >> जय भारतवर्ष >> Jai bharatvarsh >> जय भारतवर्ष >>

Copyright 2020. All right reserved