Breaking News

मंदिरों सहित धार्मिक स्थलों व शैक्षिक संस्थानों के आसपास से शराब मांस की दुकानें हटाई जाए:अंकित शुक्ला

22-09-2022 05:21:50 PM

 

राष्ट्रीय सैनिक छात्र सेवा परिषद के प्रभारी अंकित शुक्ला की अगुवाई में आगामी 26 सितंबर 2022 से शुरू होने वाले नवरात्रि को दृष्टिगत रखते हुए पदाधिकारियों द्वारा नगर के मंदिर के आसपास स्वच्छता अभियान चलाया जिसमें मंदिर के आसपास कार्यकर्ताओं ने झाड़ू लगाकर श्रमदान किया वह मंदिर और धार्मिक आयोजन स्थलों की स्वच्छता व सुरक्षा को लेकर संस्था के कार्यकर्ताओं द्वारा जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन तहसील मजिस्ट्रेट को दिया जिसमें मांग की गई कि उन्नाव जनपद के समस्त मंदिरो धार्मिक स्थलों व धार्मिक आयोजन स्थलों के सहित मार्गो की सफाई करवाई जाए वह चूना डलवाया जाएगा पूरे नवरात्रि सफाई कर्मियों को उपस्थित रहने व मंदिरों व धार्मिक स्थल व धार्मिक आयोजन स्थलों को स्वच्छ रखने निर्देश दिए जाएं कूड़ेदान रखे जाएं श्रद्धालुओं को पानी पीने जनपद के टैंकर खड़ी कराई जाए मंदिरों व धार्मिक स्थलों व धार्मिक आयोजन स्थलों पर पुलिस व महिला पुलिसकर्मी लगाए हैं जिसमें लवजिहादियों व शरारती तत्वों से श्रद्धालुओं की सुरक्षा की जा सके वह नवरात्रि भर बिजली कटौती न की जाए बिजली नियमित आय उसकी उचित व्यवस्था की जाए व मंदिरों को जाने वाले मार्गो को स्ट्रीट लाइटें सहित करवाएं प्रभारी अंकित शुक्ला ने कहा कि उन्नाव जनपद के समस्त धार्मिक स्थल व संस्थानों स्कूलों व कालेजों के आसपास से शराब मांस की दुकानें हटाई जाए जनपद में संचालित अवैध बूचड़खाने व खुले में जानवर काटने व बेचने वाली दुकानों को अभियान चलाकर बंद कराया जाए ज्ञापन देने वालों में संस्था के लोग क्रम क्रांति फाउंडेशन अध्यक्ष चेतन मिश्रा अनीश गौतम अश्वनी शुक्ला जतिन राज अमन पप्पू कल्लू मोहित शुक्ला आदि 
 
अजय त्रिवेदी


Comentarios

No Comment Available Here !

Leave a Reply

अपना कमेंट लिखें। कॉमेंट में किसी भी तरह की अभद्र भाषा का प्रयोग न करें। *

भारतवर्ष

Jai bharatvarsh >> जय भारतवर्ष >> Jai bharatvarsh >> जय भारतवर्ष >>

Copyright 2020. All right reserved