सुशांत का परिवार चुप है इसलिए मैं पीछे हट रहा हूँ: शेखर सुमन
17-07-2020 11:21:13 AM

पटना:सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से ही शेखर सुमन बार-बार सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे। उन्होंने सोशल मीडिया पर सुशांत को न्याय दिलाने की मुहिम भी शुरू की थी, लेकिन अचानक उन्होंने कुछ ऐसा ट्वीट किया कि सुशांत के फैन्स भी चौंक गए। शेखर ने ट्वीट किया, जिन लोगों ने इस मुहिम में मेरी आवाज को मजबूत किया है उन्हें मेरा शुक्रिया। लेकिन अब मैं इस मामले में थोड़ा पीछे हट रहा हूं। परिवार बिल्कुल चुप है, ये बात मुझे अन्कम्फर्टेबल कर रही है। शांत रहना उनका हक है और हमें उसका सम्मान करना चाहिए।
Leave a Reply
अपना कमेंट लिखें। कॉमेंट में किसी भी तरह की अभद्र भाषा का प्रयोग न करें। *