भारत में समेट रही है ट्विटर अपना कारोबार। तीन में से दो दफ्तरों को किया बंद। अब केवल बंगलौर में रह गया ट्विटर का आफिस।
17-02-2023 06:49:21 PM

भारत में समेट रही है ट्विटर अपना कारोबार। तीन में से दो दफ्तरों को किया बंद। अब केवल बंगलौर में रह गया ट्विटर का आफिस।
बेतहाशा छंटनी के बाद मात्र तीन कर्मचारी रह गए ट्विटर इंडिया में।
दरअसल ट्विटर इंडिया का रेवेन्यू बहुत कम है जो अन्य देशों के मुकाबले न के बराबर है। इसका बड़ा कारण बड़ी संख्या में फर्जी अकाउंट का होना और अगंभीर यूजर्स की मौजूदगी है।
Leave a Reply
अपना कमेंट लिखें। कॉमेंट में किसी भी तरह की अभद्र भाषा का प्रयोग न करें। *