माननीय सीएम यूपी शासन एवं डीजीपी यूपी के निर्देशन में यूपी पुलिस प्रदेश में सुशासन व सुरक्षा संवाद नीति पर काम कर रही है
22-03-2023 04:34:42 PM

एडीजी एलो प्रशांत कुमार का बयान---
माननीय सीएम यूपी शासन एवं डीजीपी यूपी के निर्देशन में यूपी पुलिस प्रदेश में सुशासन व सुरक्षा संवाद नीति पर काम कर रही है
अपराध पर जीरो टॉलरेंस माफियाओं पर कार्यवाई अपनाई गई है
सफल परिणाम मिले।है
माफियाओं के चिन्ही कारण एंटी माफिया टास्क फोर्स की कार्यवाई का अनावरण किया जाता है
अन्य विभागों के साथ समन्वय बनाकर इनके साम्राज्य को ध्वस्त कर दिया जाए
महिलाओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है
महिलाओं का विभाग में अधिक भागीदारी हो इसके लिए भर्ती की जा रही है
2017 के सवेक्ष में ढाई गुना वृद्धि हुई है विभिन्न रैंकिंग में
प्रदेश थानों में महिला हेल्प डेस्क बनाई गई है जहां महिलाओं की समस्या की सुनवाई होती है
वहां महिला पुलिस कर्मी समस्या सुनती है पीड़िता के साथ दुर्व्यवहार न हो इसलिये सीसीटीवी निगरानी होती है
अक्टूबर 2020 से मिशन शक्ति अभियान चलाया जा रहा है
इसी कड़ी में विशेष रैली आज दो स्थानों में शुरू की गई है
यह रैली 22 मार्च से प्रारंभ होकर दो प्रमुख मार्गों पूरब से पश्चिम में चलेगी
पुरब से सीएम योगी ने रैली का शुभारंभ बलरामपुर दिविपातन से किया गया है
रैली का आयोजन महिला एवं बाल सुरक्षा समन्वय से किया जा रहा है
डीजीपी ने निर्देश दिए है रूट व्यवस्था बनाई गई है
मार्च 2022 से अब तक कोई साम्प्रदायिक घटना नही हुई है
हमारी पुलिस रेस्पॉन्स विहिकल के समय को कम किया गया
आने वाले समय मे रेस्पॉन्स विहिकल को फेज वाइस बनाया जाएगा
हमारे डिजिटल वोलेंटियर्स है उनका भी संहयोग है
विभाग व शासन का उल्लेख सराहनीय है
कोरोना काल मे भी प्रदेश में कोई घटना नही होने दी गई
जब हमारे बाहर से मजदूर लौटे थे
हमारे त्योहार के समय मे भी बेहतर व्यवस्था की गई
माफियाओं के प्रति विशेष अभियान चलाया गया
अब तक 66 माफिया है जिनका अंजश्रवन शासन द्वारा किया जाता है
11 माफिया डीजीपी मुख्यालय द्वारा अनुश्रवण किया जाता है
2827 करोड़ 62 लाख के करीब भूमि अतिक्रमण मुक्त कराई गई
1420 करोड़ रु की कार्यवाई की गई है
अभी 590 मुकदमे दर्ज किए गए है 506 व्यक्ति गिरफ्तार किये गए है
12 लोग पुलिस मुठभेड़ में मारे गए है
48 सहयोगी माफियाओं के विरुद्ध कार्यवाई को सिक्योर किया है
प्रदेश के माफियाओं के चिन्हीकरण में क्षेत्रीय व अन्य बायर्स नही है
माफियाओं के विरुद्ध कार्यवाई जाति धर्म से परे की गई है
कार्यवाई में कोई भेद भाव न आये है
दो माफियाओं के सहयोगियों को मृतुदण्ड की सजा दी गई है
पिछले 6 सालों में।पुलिज़ कई कार्यवाई हुई है
मारे गए बदमाश 179 है 10814 पर कार्यवाई हुई है
हमारे कार्यवाई के दौरान 15 जवान शहीद हुए है 1500 पुलिस कर्मी घायल हुए है
4900 जवान भी कार्यवाई के दौरान घायल हुए है
काठोर कार्यवाई का परिणाम है ncrb का लेटेस्ट आंकड़ा जारी हुआ है
उंसके अनुसार क्राइम रेट 24 वे स्थान पर यूपी का नम्बर है हमसे 23 प्रदेश अपराध की दर में आगे है
महिला संबंधी स्थान पर 16 वे स्थान पर बलात्कार की श्रेणी में हमारा स्थान 24 वां है
Leave a Reply
अपना कमेंट लिखें। कॉमेंट में किसी भी तरह की अभद्र भाषा का प्रयोग न करें। *