आईपीएल मैच में सट्टा बाजी करने वाले दो युवक गिरफ्तार
22-09-2020 05:53:11 PM
जौनपुर। आईपीएल मैच शुरू होते ही सट्टेबाज सक्रिय हो गये है। पहले ही दिन से प्रतिदिन लाखो रूपये बाजी लग रही है। ऐसे ही एक गिरोह का पर्दाफास करते हुए नगर कोतवाली पुलिस ने दो सदस्यो को गिरफ्तार किया है। पकड़े गये लोगो के पास से 9 मोबाईल और रजिस्टर बरामद हुआ है।
पुलिस के अनुसार आज नगर कोवाल संजीव मिश्रा को मुखवीर से सूचना मिला कि राजा साहब के पोखरे के पास स्थित वाजिदपुर उत्तरी मोहल्ले में एक घर में सट्टेबाजो का गिरोह मौजूद है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर दबिस दिया मौके से मिर्जापुर जनपद के कटरा कोतवाली के गणेशगंज शैलेश कुमार अग्रहरि व विमल कुमार को पकड़ लिया। मौके से नौ मोबाईल फोन और दो रजिस्टर बरामद हुआ। पुछताछ में दोनो बताया कि हम लोग आईपीएल मैच में सट्टा लगवाने का काम करते है। हमारी टीम में निवासी राकेश पुत्र अज्ञात निवासी रतनगंज ,थाना कोतवाली कटरा, जनपद मिर्जापुर .अंकुर पुत्र अज्ञात निवासी मुकेरी बाजार,थाना कोतवाली कटरा, जनपद मिर्जापुर .नीथू पुत्र अज्ञात निवासी मुकेरीबाजार थाना कटरा शहर जनपद मीरजापुर . गोलू पुत्र अज्ञात निवासी गंगापार थाना कटरा शहर जनपद मीरजापुर शामिल है ,
रिपोर्ट:दीपक मिश्रा
Leave a Reply
अपना कमेंट लिखें। कॉमेंट में किसी भी तरह की अभद्र भाषा का प्रयोग न करें। *