तिहाड़ जेल में फिर गैंगवार: गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या, एक घायल
02-05-2023 11:41:00 AM

*तिहाड़ जेल में फिर गैंगवार: गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या, एक घायल*
नई दिल्ली। दिल्ली के रोहिणी कोर्ट शूटआउट के आरोपी गैंगस्टर सुनील उर्फ टिल्लू ताजपुरिया पर प्रतिद्वंद्वी गिरोह के सदस्यों योगेश टुंडा और अन्य ने तिहाड़ जेल में हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। उसे दिल्ली के दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
दिल्ली पुलिस के अनुसार आज सुबह तिहाड़ जेल से दो लोगों को अस्पताल लाया गया था उनमें से सुनील उर्फ टिल्लू को मृत घोषित कर दिया गया। एक अन्य रोहित का इलाज चल रहा है। बताते चलें कि एक महीने के भीतर तिहाड़ जेल के अंदर कैदियों के बीच गैंगवार/हत्या की ये दूसरी वारदात है।
Leave a Reply
अपना कमेंट लिखें। कॉमेंट में किसी भी तरह की अभद्र भाषा का प्रयोग न करें। *