उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा किए गए सराहनीय कार्य का विवरण
01-06-2023 06:55:48 PM
*उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा किए गए सराहनीय कार्य का विवरण दिनांक 1.6.2023*
1.*एसटीएफ़ उत्तर प्रदेश* की फ़ील्ड इकाई मुख्यालय की साइबर सेल टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर राजेन्द्रा फ़ैक्ट्री परिसर राजेंद्रा चौराहा रनियां कानपुर देहात से *विभिन्न मोबाइल एप्स के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए पात्र लाभार्थियों का डेटा प्राप्त कर प्रधानमंत्री आवास दिलाने का प्रलोभन देकर सैकड़ों लोगों से ठगी करने वाले संगठित गिरोह के मास्टरमाइंड सहित 2 अभियुक्त* राजेश सिंह उर्फ़ चीता उर्फ़ दीपक मिश्रा व अनिल सिंह उर्फ़ प्रदीप मिश्रा उर्फ़ दीपक मिश्रा को गिरफ़्तार करने में सफलता प्राप्त की है।अभियुक्तगण के क़ब्ज़े से *06 मोबाइल,पॉच वोटर आईडी,चार आधार कार्ड, तीन एटीएम, एक पैन कार्ड, दो पास बुक, एक सिमकार्ड पैकेट व 09 दस्तावेजो की छायाप्रति बरामद* किया गया है ।
2.*एसटीएफ़ उत्तर प्रदेश* की फ़ील्ड इकाई लखनऊ की पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर क़ब्रिस्तान के पास नए यमुना पुल के पास थाना क्षेत्र नैनी जनपद प्रयागराज से *वर्ष 2022 में आयोजित लेखपाल भर्ती परीक्षा में जनपद प्रयागराज में नक़ल कराने के संबंध में वांछित अभियुक्त* अंकुर कुमार उर्फ़ अमित कटियार पुत्र स्वर्गीय राम दत्त निवासी पीताम्बर पुर थाना सिकंदरा जनपद कानपुर देहात को गिरफ़्तार करने में सफलता प्राप्त की है। अभियुक्त के क़ब्ज़े से *एक मोबाइल व 610 रूपए नगद बरामद* किया गया है ।
3.*जनपद शामली* थाना आदर्श मंडी व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर *पुलिस मुठभेड़ में 25, हज़ार रुपये के इनामी वांछित अभियुक्त* हाशिम पुत्र रफीक़ निवासी मोहल्ला कलंदर शाह थाना कोतवाली जनपद शामली को गिरफ़्तार करने में सफलता प्राप्त की है। अभियुक्त के क़ब्ज़े से *1 मंगलसूत्र,1 तमंचा कारतूस व एक मोटरसाइकिल बरामद* किया गया है।
4.*जनपद जालौन* थाना कोतवाली उरई, एसओजी व सर्विलांस सेल की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर हाईवे पुल करमेर रोड से उरई की तरफ़ के पास से *पुलिस मुठभेड़ में गोली लग कर घायल होने से 25 हज़ार रुपये के तीन ईनामी वांछित अभियुक्त* मान सिंह उर्फ़ भोला कंजड़ , जयसिंह कंजड व ट्विंकल कंजड़ को गिरफ़्तार करने में सफलता प्राप्त की है। अभियुक्त गणों के क़ब्ज़े से *दो तमंचे कारतूस, 1,20,000 रुपये नगद व एक मोटरसाइकिल बरामद* की गई है ।
5.*जनपद बागपत* थाना कोतवाली बागपत पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र में *अवैध रूप से चल रहे अवैध शस्त्र फ़ैक्ट्री से साथ अभियुक्त* नौशाद पुत्र स्वर्गीय नूर मोहम्मद निवासी ग्राम सूरजपुर कहाँ महनवा थाना कोतवाली बागपत जनपद बागपत को गिरफ़्तार करने में सफलता प्राप्त की है। अभियुक्त के क़ब्ज़े से *पाँच तमंचा कारतूस, चार अधबने तमंचे, एक बेल्डिंग मशीन व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद* किए गए हैं।
6.*जनपद कासगंज* थाना कासगंज में पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर नगरी तिराहे के पास से *अंतर जनपदीय शातिर 06 वाहन चोर अभियुक्त* हिमांशु राज, हिमांशु,ऋतिक, अजय, अमीर व सलमान को गिरफ़्तार करने में सफलता प्राप्त की है। अभियुक्त गण के क़ब्ज़े से *7 मोटरसाइकिल, 10 मोटरसाइकिल कटी हुई व मोटरसाइकिल के अन्य पुर्ज़े बरामद* किए गए हैं।
7.*पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर* IT सेल व थाना सेक्टर 20 पुलिस द्वारा की गई संयुक्त कार्रवाई के दौरान मुखबिर की सूचना पर *फ़र्ज़ी फ़र्म में GST नंबर सहित बनाकर बिना माल की डिलीवरी किए बिल तैयार कर GST रिफंड लेकर सरकार को हज़ारों करोड़ का नुक़सान पहुँचाने वाले 8 शातिर अभियुक्त * मोहम्मद यासीन, आकाश सैनी, विशाल, राजीव, अतुल सेंगर, दीपक मुरजानी,अश्वनि व विनीता को गिरफ़्तार करने में सफलता प्राप्त की है। अभियुक्त गणों के क़ब्ज़े से *12,लाख 66,हज़ार रुपया नगद,बत्तीस मोबाइल,चौबीस कंप्यूटर सिस्टम, चार लैपटॉप,तीन हार्ड डिस्क, 118 आधार कार्ड,140 पैन कार्ड,तीन कार, आठ फ़र्ज़ी फ़ॉर्म GST नंबर सहित व 2660 GST फ़र्म की सूची बरामद* की गई है।
8.*जनपद उन्नाव* थाना बारासगवर व एएनटीएफ की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर तनगापुर चौराहे के पास से *मादक पदार्थ तस्कर तीन अभियुक्तों* अरविन्द यादव, अभिषेक यादव व सोनू यादव को गिरफ़्तार करने में सफलता प्राप्त की है। अभियुक्तगण के क़ब्ज़े से *68 किलो 300 ग्राम गांजा क़ीमत सात लाख रुपये , एक हुंडई कार,15,500 रूपए नगद व चार मोबाइल बरामद* किया गया है ।
9.*जनपद मिर्ज़ापुर* थाना अहिरौरा व राजस्व की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा *गैंगस्टर अभियुक्त सुल्ताना उर्फ़ आंटी* के द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी से अर्जित अवैध चल/अचल *सम्पत्ति की क़ीमत 1,करोड़ 12, लाख को गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 एक के तहत कुर्क* किया गया है।
Leave a Reply
अपना कमेंट लिखें। कॉमेंट में किसी भी तरह की अभद्र भाषा का प्रयोग न करें। *