परिवहन निगम के कार्मिकों का नेत्र/ स्वास्थ्य परिक्षण संपन्न।
24-07-2023 01:32:00 PM

मुख्य चिकित्साधिकारी के आदेश पर नेत्र परीक्षण अधिकारी व अन्य कुशल चिकित्सकों ने की जांच,व दिया उचित सलाह।
जौनपुर। जनपद मुख्य चिकित्साधिकारी के आदेश पर परिवहन निगम जौनपुर डिपो के कार्मिकों का नेत्र/स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जो सड़क सुरक्षा पखवाड़ा दिनांक 17जुलाई से लेकर 31जुलाई तक मनाया जाना है,के उपलक्ष्य में जनपद मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा उक्त कदम उठाया गया। तथा रोडवेज के सभी कर्मियों चालक,परिचालक सहीत का वरिष्ठ नेत्र परीक्षण अधिकारी डां चंन्द्र प्रकाश,डां धनी शंकर सिंह, डां पवन यादव, शानू अग्रहरि द्वारा किया गया।
Leave a Reply
अपना कमेंट लिखें। कॉमेंट में किसी भी तरह की अभद्र भाषा का प्रयोग न करें। *