हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से दो कावड़ियों की मौत, दो झुलसे
31-07-2023 03:51:02 PM

===========================
देवरिया जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां सोमवार सुबह भोर में बरहज स्थित सरयू नदी से जल भरने जा रहे कावड़िया हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आ गए। जिससे मौके पर ही दो कावड़ियों की मौत हो गई। वही घटना में दो कांवरिया झुलस गए हैं।
यह हादसा कपरवार के बिनोवापूरी गांव के निकट हुआ। मदनपुर से निकला कांवरियों का जत्था ट्राली पर डीजे बांधकर जा रहा था कि 11 हजार हाई वोल्टेज तार की चपेट में आ गया। ट्राली पर बैठे मदनपुर के दो युवकों की मौत हो गई ।
सोमवार तड़के सुबह मदनपुर कस्बा के कुछ युवक टोली बनाकर बरहज स्थित सरयू नदी से जल भरने के लिए निकले। कावड़ियों ने ट्राली पर काफी ऊंचाई में डीजे बांध रखा था, जिसमें मदनपुर कस्बा के खटीक टोला निवासी शैलेंद्र राजभर का बेटा दीपक राजभर (18) और सुरेंद्र गुप्ता का बेटा अमन गुप्ता (19) भी शामिल थे।
कपरवार के निकट सड़क के किनारे 11 हजार हाई वोल्टेज की तार की चपेट में डीजे आ गया, जिससे ट्राली में करंट उतर गया। ट्राली पर सवार दीपक और अमन सहित चार लोग झुलस गए। घायलों को महेन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया।
Leave a Reply
अपना कमेंट लिखें। कॉमेंट में किसी भी तरह की अभद्र भाषा का प्रयोग न करें। *