Breaking News

राजस्व विभाग की टीम पहुंची जमीन कुर्क करने तभी राजस्व विभाग टीम को पहले बंधक बनाने का किया गया प्रयास

12-08-2023 06:59:05 PM

पुवायां शाहजहांपुर


राजस्व विभाग की टीम पहुंची जमीन कुर्क करने तभी राजस्व विभाग टीम को पहले बंधक बनाने का किया गया प्रयास उसके बाद में किसान ने पी लिया कीटनाशक तभी नायब तहसीलदार  ने दायुत्य पूर्ण निष्ठा भाव से निभाया कीटनाशक पिए नन्हे लाल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया 

  ब्यूरो रिपोर्ट  अजय त्रिवेदी  पुवायां शाहजहांपुर 

एच एन एल//अब आपको पूरे मामले से अवगत कराते हैं पूरा मामला तहसील पुवायां की ग्राम पंचायत भैसटा का जिसमें नन्हे लाल ने बिलसंडा बैंक से ऋण लिया था जिस कारण बना जाकर 20 लाख ₹80000 जब बैंक ने वसूली नहीं कर पाए तब पूरा मामला सौंपा राजस्व विभाग को जिसमें जिला अधिकारी को भी अवगत कराया गया जिसमें कई बार राजस्व विभाग ने नन्हे लाल को मौका दिया और समझाया कि आप ने जो बैंक  से पैसा लिया है उसको आप थोड़ा थोड़ा करके जमा कर दो जिससे आपकी इच्छा भी बैंक में एवं राजस्व विभाग में अच्छी बनी रहे लेकिन नन्हे लाल ने ऐसा नहीं किया जिसके कारण नन्हे लाल की आरसी काट दी गई जबकि देखा जाए नन्हे लाल किसी समय खुद बैंक के डीलर रहे हैं नन्हे लाल ने कई लोगों के बैंक से लोन कराए हैं 

क्या कोई समाज का व्यक्ति यह बात बताएगा कि जो राजस्व विभाग की टीम जमीन कुर्क करने के लिए गई अथवा बैंक के लिए गए लोन को जमा करने के लिए कहा कि अब आप ऐसा किसी तहसील के प्रशासनिक अधिकारी के घर जाएगा अथवा किसी तहसील के अधिकारी का व्यक्तिगत पैसा है 

जैसा कि नायब तहसीलदार एवं तहसीलदार पर जो आरोप लगाया जा रहा है इन पर कार्रवाई की जाए ऐसा कैसे संभव है नायब तहसीलदार एवं तहसीलदार  का कोई मामला व्यक्तिगत नहीं है जब सरकार से लिया पैसा तो पूरे परिवार ने मिलकर खाई मिठाई जब देने का आया नंबर तब बना रहे हैं राजस्व विभाग पर अपना दबाव जो की बहुत गलत है क्यों नहीं सोचते हैं लोग कि जब लोन कराते हैं तब यह बात क्यों नहीं समझ में आती है कि जो परेशान मैंने सरकार से लिया है इसको एक दिन देना भी पड़ेगा अगर हर बैंक ऐसे ही पैसा देकर और अपना पैसा छोड़ने लगेगी तो कैसे चलेगी बैंक के कैसे चलेगा राजस्व विभाग आने वाले समय में हो सकता है बैंक ॠण देना ही बंद कर दे

अब आपको दिखाते हैं किस पर कितना ॠण

 बकाया है पूरे परिवार पर
नन्हे लाल पुत्र ईश्वर दयाल 20 लाख 80 हजार 

ईश्वर दयाल पुत्र रघुनंदन प्रसाद 23 लाख 95 हजार 182 

माही ट्रेडर्स के नाम 11 लाख 25 हजार रुपए 

बैंक फील्ड ऑफिसर का वर्जन  

पीलीभीत


Comentarios

No Comment Available Here !

Leave a Reply

अपना कमेंट लिखें। कॉमेंट में किसी भी तरह की अभद्र भाषा का प्रयोग न करें। *

भारतवर्ष

Jai bharatvarsh >> जय भारतवर्ष >> Jai bharatvarsh >> जय भारतवर्ष >>

Copyright 2020. All right reserved