Breaking News

सपा विधायक ने 900 करोड़ के घोटाले का आरोप लगाते हुए सरकार को घेरा

09-02-2024 11:48:45 AM


जौनपुर। मछली शहर विधायक रागनी सोनकर ने सदन में बिजली प्रयोजना को लेकर विद्युत विभाग जे.ई. एसडीओ पर 900 करोड़ के घोटाले का आरोप लगाते हुए उत्तर प्रदेश सरकार को ललकारा है। विधायक ने कहा 4 हजार वाट की बिजली की ज़रूरत है। मंदिर हो या गरीब की झोपड़ी हर जगह बिजली की सुविधा उपलब्ध कराना चाहिए। विधायक ने निशाना सांधते हुए ये भी कहा कि जब भी जनता के महत्वपूर्ण मुद्दे पर बात होती है तो उसमें आम और बबूल की बात आ जाती है। विधायक ने जवाब में कहा बोया पेड़ बबूल का तो आम कहां से होए,, और अगर आपने आम लगाया है तो आम बाटो तो एक,, और खट्टा आम बताकर भाग न जाना होए,, इसके बाद विधायक ने कहा कि घाटमपुर की युनिट एक दो और तीन इसकी इन्होंने तारीख दी कि नवंबर 2023 में उसको शुरू किया जाएगा। विधायक ने कहा कि जो भारत कोलिंग कोल लीमिटेड उसकी खदान में जो कोयला है उसे महानदी कोल से ला रहें हैं। जिसकी वजह से इन्हें 400 करोड़ का फायदा हो रहा है। इसी बीच सदन में विधायक रागनी ने अपना पहला प्रशन करते हुए कहा कि जिन जिन प्रयोजनाओं को आपने कागजी रूप से गिना दिया है। उनमें से कितने आपके प्लांट सुचारू रूप से काम करने लगें हैं। साथ ही साथ 400 करोड़ रूपए का मुनाफा हो रहा है तो क्या आप अब जनता को आम खिलाएंगे। इस तरह सदन में विधायक ने अपने तमाम मुद्दे को उठाते हुए उत्तर प्रदेश सरकार और राजस्थान सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाएं हैं।


Comentarios

No Comment Available Here !

Leave a Reply

अपना कमेंट लिखें। कॉमेंट में किसी भी तरह की अभद्र भाषा का प्रयोग न करें। *

भारतवर्ष

Jai bharatvarsh >> जय भारतवर्ष >> Jai bharatvarsh >> जय भारतवर्ष >>

Copyright 2020. All right reserved