भोले बाबा के आश्रम से मिले पुलिस को अहम दस्तावेज
03-07-2024 10:03:21 PM

Mainpuri...
भोले बाबा के आश्रम से मिले पुलिस को अहम दस्तावेज.
CO करहल के हाथ लगे बाबा के कुछ अहम दस्तावेज.
दस्तावेज की प्रशासन कर रहा है जांच पड़ताल.
भोले बाबा को मैनपुरी पुलिस ले सकती है हिरासत में.
भोले बाबा पर अंधविश्वास पाखंड फैलाने का दर्ज हुआ था केस.
साल 2000 में आगरा के शाहगंज थाने में दर्ज हुआ था केस.
पाखंड फैलाने का मुकदमा हुआ जिसमें वो जेल भी गया था...
Leave a Reply
अपना कमेंट लिखें। कॉमेंट में किसी भी तरह की अभद्र भाषा का प्रयोग न करें। *