Breaking News

इंडियन ओवरसीज बैंक के स्टाफ को बंधक बनाकर 56.98 लाख की लूट,* *स्टाफ के मोबाइल कब्जे में कर स्ट्रांग रूम खोलवाकर रुपए लूटे,*

15-12-2020 10:02:13 PM


       आगरा। सदर के रोहता स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक में मंगलवार को हथियार बंद बदमाशों ने दुस्साहसिक घटना की। बैंक में घुसकर स्टाफ को बंधक बना लिया। इसके बाद 56.98 लाख रुपये लूट ले गए। वारदात के बाद बदमाश स्टाफ को बाथरूम में बंद कर गए। बदमाशों के जाने के बाद पुलिस को जानकारी मिली। इसके बाद पूरे शहर की नाकाबंदी कर चेकिंग की गई। मगर, बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिला। 
           सदर के रोहता स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक में मंगलवार शाम पांच बजे बैंक का स्टाफ था। बैंक के लेनदेन का काम बंद हो चुका था। सभी ग्राहक बैंक से जा चुके थे। अचानक चार बदमाश बैंक में घुस गए। बदमाशों ने बैंक में मौजूद स्टाफ को हथियारों के बल पर बंधक बना लिया। सभी के मोबाइल कब्जे में ले लिए। इसके बाद स्ट्रांग रूम मो खुलवाकर उसमें रखे 56.98 लाख रुपये समेट लिए। बैग में रुपये रखने के बाद बदमाशों ने बैंक के स्टाफ को बाथरूम में बंद कर दिया। इसके बाद बदमाश दो बाइक से फरार हो गए। 
       जानकारी होने पर पुलिस सक्रिय हो गई। एडीजी अजय आनंद, आइजी ए सतीश गणेश और एसएसपी बबलू कुमार समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पूरे शहर में नाकाबंदी कर चेकिंग की गई। मगर बदमाशों का सुराग नही लग सका था।


दीपक के एस
राज्य मान्यता प्राप्त 
लखनऊ:उत्तर प्रदेश


Comentarios

No Comment Available Here !

Leave a Reply

अपना कमेंट लिखें। कॉमेंट में किसी भी तरह की अभद्र भाषा का प्रयोग न करें। *

भारतवर्ष

Jai bharatvarsh >> जय भारतवर्ष >> Jai bharatvarsh >> जय भारतवर्ष >>

Copyright 2020. All right reserved