हरियाणा चुनाव प्रचार/फरीदाबाद एनआईटी विधानसभा- \"जो लोग 370 को कोसते थे,वो आज हरे राम, हरे कृष्ण बोलते हैं\"-CM योगी....*
28-09-2024 02:33:07 PM
*हरियाणा चुनाव प्रचार/फरीदाबाद एनआईटी विधानसभा- "जो लोग 370 को कोसते थे,वो आज हरे राम, हरे कृष्ण बोलते हैं"-CM योगी....*
... कल चुनाव प्रचार में जम्मू-कश्मीर गया था। वहां एयरपोर्ट के अंदर से एक सज्जन की राम-राम की आवाज आई। परिचय न होने के कारण मैंने देखा नहीं, फिर आवाज आई योगी साहब, राम-राम। मैंने देखा तो वह एक मौलवी थे। मुझे लग गया कि यह धारा-370 समाप्त होने का प्रभाव है। जो लोग भारत को कोसते थे, संप्रभुता को चुनौती देते थे, आज उनके मुख से राम-राम निकल रहा है। भाजपा मजबूत होगी तो एक दिन भारत की सड़कों पर हरे रामा, हरे कृष्णा करते दिखाई देंगे।
Leave a Reply
अपना कमेंट लिखें। कॉमेंट में किसी भी तरह की अभद्र भाषा का प्रयोग न करें। *