पेरिस ओलंपिक एवं पैरालंपिक गेम्स-2024 में अपनी उल्लेखनीय उपलब्धियों से देश को गौरवान्वित करने वाले पदक विजेताओं एवं प्रतिभागी खिलाड़ियों व प्रशिक्षकों के सम्मान हेतु आज लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ।
01-10-2024 02:21:09 PM
पेरिस ओलंपिक एवं पैरालंपिक गेम्स-2024 में अपनी उल्लेखनीय उपलब्धियों से देश को गौरवान्वित करने वाले पदक विजेताओं एवं प्रतिभागी खिलाड़ियों व प्रशिक्षकों के सम्मान हेतु आज लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ।
इस अवसर पर अपने अतुल्य परिश्रम से ओलंपिक एवं पैरालंपिक जैसे प्रतिष्ठित मंच पर देश का प्रतिनिधित्व करते हुए पदक जीतकर राष्ट्र का मानवर्धन करने वाले सभी विजेताओं, प्रतिभागियों तथा प्रशिक्षकों को सम्मानित किया, साथ ही उन्हें पुरस्कार राशि का प्रतीकात्मक चेक भी प्रदान किया।
25 करोड़ प्रदेश वासियों की ओर से सभी प्रतिभावान खिलाड़ियों और उनके प्रशिक्षकों को हृदयतल से बधाई एवं स्वर्णिम भविष्य के लिए मंगलकामनाएं! - योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश
Leave a Reply
अपना कमेंट लिखें। कॉमेंट में किसी भी तरह की अभद्र भाषा का प्रयोग न करें। *