DEORIA NEWS: वृद्धजनों की देखभाल हमारा सामाजिक दायित्व: सांसद
01-10-2024 10:45:30 PM
AJAY KUMAR PANDEY
देवरिया। राजकीय आईटीआई में मंगलवार को राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अंतर्गत 60 वर्ष से अधिक आयु के 2266 वृद्धजनों को सहायक उपकरण निःशुल्क वितरित किया गया। इन उपकरणों का बाजार मूल्य लगभग 1.61 करोड़ रुपये है।
इस अवसर पर सदर सांसद शशांक मणि त्रिपाठी (SHASHANK MANI TRIPATHI) ने कहा कि वृद्धजनों की देखभाल करना हमारा सामाजिक दायित्व है।
जिला पंचायत अध्यक्ष पं गिरीश चन्द्र तिवारी (GIRISH CHANDRA TIWARI) ने कहा कि सरकार का यह वृद्धजनों के प्रति प्रयास अत्यन्त सराहनीय है। जिन वृद्धजनों के लिए जीवन की दैनिक गतिविधियां एक चुनौती बन गई थीं, यह योजना उन वृद्धजनों के लिए वरदान साबित होगी।
उन्होंने कहा इन उपकरणों से न केवल उनके जीवन में राहत आएगी बल्कि वे अब आत्मनिर्भर भी महसूस करेंगे।
डीएम (DM) दिव्या मित्तल (DIVYA MITTAL) ने कहा कि वृद्धजनों के जीवन को जितना सुगम बनाया जा सके वह हम बनाए, इसी क्रम में आज यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। उन्होंने कहा कि एलिम्को सहित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु प्रयास किया गया है। प्रथम चरण में चिन्हित लाभार्थियों को उपकरण वितरित किए गए हैं।
सीडीओ (CDO)प्रत्यूष पाण्डेय ने कहा कि कार्यक्रम का सफल आयोजन विभिन्न विभागों के समन्वित प्रयासों से संभव हुआ है। उन्होंने कार्यक्रम में सहयोग के लिए एलिम्को का आभार व्यक्त किया। 219 फोल्डिंग व्हीलचेयर, 974 सिलिकॉन फोम तकिए, 3678 घुटने की बेल्ट और 2140 कमर की बेल्ट, 1992 वॉकिंग स्टिक, 1764 चश्मे, 997 श्रवण यंत्र, 843 कुर्सी/स्टूल कमोड सहित, 342 कृत्रिम दांत, 16 बैसाखी, 04 गले के पट्टे, और 01 स्पाइनल सपोर्ट वृद्धजनों में वितरित किया गया। इस अवसर पर सांसद सलेमपुर के प्रतिनिधि आरपी यादव, एमएलसी प्रतिनिधि राजू मणि, जिला विकास अधिकारी रवि शंकर राय, पीडी डीआरडीए अनिल कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी कृष्णकांत राय, जिला समाज कल्याण अधिकारी जैसवार लाल बहादुर, एडीपीआरओ श्रवण कुमार, एलिम्को के सहायक प्रबंधक पंकज द्विवेदी सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।
Leave a Reply
अपना कमेंट लिखें। कॉमेंट में किसी भी तरह की अभद्र भाषा का प्रयोग न करें। *