नवरात्रि के मौके पर मैहर में होने वाले माँ शारदा नवरात्रि मेले के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 14 ट्रेनों को अस्थाई हॉल्ट दिया जाएगा
03-10-2024 06:05:27 PM
नवरात्रि के मौके पर मैहर में होने वाले माँ शारदा नवरात्रि मेले के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 14 ट्रेनों को अस्थाई हॉल्ट दिया जाएगा। ये हॉल्ट 3 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक मैहर स्टेशन पर 5 मिनट का रहेगा, ताकि भक्तों को मेले में जाने में आसानी हो। जिन ट्रेनों को हॉल्ट मिलेगा उनमें लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस, चेन्नई-छपरा एक्सप्रेस, पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस और सूरत-छपरा एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें शामिल हैं। इससे भक्त बिना किसी झंझट के अपनी यात्रा पूरी कर सकेंगे और माँ शारदा के दर्शन कर सकेंगे।
Leave a Reply
अपना कमेंट लिखें। कॉमेंट में किसी भी तरह की अभद्र भाषा का प्रयोग न करें। *