भारतवर्ष की सबसे डरावनी जगहों मे से एक:शनिवारबाड़ा
30-12-2020 12:32:01 PM

शनिवारबाड़ा का निर्माण 1732 में पहले पेशवा बाजीराव के सम्मान में किया गया था और 1773 में पांचवे पेशवा की पारिवारिक झगड़े में इस महल के गेट पर हत्या कर दी गई थी. यहां जाने वाले लोग बताते हैं कि यहां उसी शासक की आवाज सुनाई देती है जिसमें वो बोलता है कि...'काका मुझे बचा लो' इस महल में 1828 में भयंकर आग लगी थी जो सात दिनों तक नहीं बुझी जिसमे कई लोग जिंदा जल गये थे।
यह आग कैसे लगी यह अपने आप में अब तक एक सवाल बना हुआ है। लेकिन बात यहीं तक नहीं रुकती है। स्थानीय लोग कहते हैं कि इस महल से अब भी अमावस की रात एक दर्द भरी आवाज आती है जो बचाओ-बचाओ पुकारती है। यह आवाज उस सख्स की है जिसकी हत्या इस महल में का दी गई थी। कहते हैं हत्या के बाद उसके शव को नदी में बहा दिया गया था।
Leave a Reply
अपना कमेंट लिखें। कॉमेंट में किसी भी तरह की अभद्र भाषा का प्रयोग न करें। *