नवरात्रि के पहले ही दिन लाखों कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। गुरुवार को स्पेशल बैठक में मोदी कैबिनेट ने रेलवे कर्मचारियों के लिए बोनस का ऐलान कर दिया है
04-10-2024 09:07:21 AM
नवरात्रि के पहले ही दिन लाखों कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। गुरुवार को स्पेशल बैठक में मोदी कैबिनेट ने रेलवे कर्मचारियों के लिए बोनस का ऐलान कर दिया है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने गुरुवार को 11.72 लाख से अधिक रेलवे कर्मचारियों को 2028.57 करोड़ रुपये के 78 दिनों के प्रोडक्टिविटी से जुड़े बोनस के भुगतान को मंजूरी दे दी। एक आधिकारिक बयान में बाद में कहा गया कि यह राशि रेलवे कर्मचारियों की विभिन्न कैटेगरीज जैसे ट्रैक मेंटेनर, लोको पायलट, ट्रेन मैनेजर (गार्ड), स्टेशन मास्टर, पर्यवेक्षक, तकनीशियन, तकनीशियन सहायक, पॉइंट्समैन, मिनिस्ट्रियल स्टाफ और अन्य ग्रुप एक्ससी स्टाफ को भुगतान की जाएगी।
Leave a Reply
अपना कमेंट लिखें। कॉमेंट में किसी भी तरह की अभद्र भाषा का प्रयोग न करें। *