एनसीआरटीसी ने भारत की पहली रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम को तैयार करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है
06-10-2024 08:32:21 AM
एनसीआरटीसी ने भारत की पहली रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम को तैयार करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है आज दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के साहिबाबाद-न्यू अशोक नगर सेक्शन के बीच ट्रायल रन शुरू कर दिया है. नमो भारत ट्रेन अब दिल्ली में भी दौड़ती नजर आएगी. इस कॉरिडोर में दिल्ली सेक्शन भी जुड़ने वाला है. इस दौरान एनसीआरटीसी के मैनेजिंग डायरेक्टर शलभ गोयल और कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थें. इसके साथ ही अगले कुछ महीनों में ट्रेन की हाई-स्पीड टेस्ट सहित और भी ट्रायल रन की योजना है.
Leave a Reply
अपना कमेंट लिखें। कॉमेंट में किसी भी तरह की अभद्र भाषा का प्रयोग न करें। *