Breaking News

इंडिगो एयरलाइंस के टिकट बुकिंग सिस्टम में टेक्निकल खराबी के कारण लोगों को बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है

06-10-2024 10:40:18 AM

इंडिगो एयरलाइंस के टिकट बुकिंग सिस्टम में टेक्निकल खराबी के कारण लोगों को बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। सर्वर डाउन होने से 12 हज़ार यात्री परेशान हैं। कंपनी के बुकिंग सिस्टम में बड़ी खराबी आने के चलते एयरपोर्ट पर यात्रियों को काउंटर पर लगानी पड़ रही हैं। भीड़ इतनी हैं कि एयरपोर्ट के टर्मिनल पर बैठने के लिए जगह तक नहीं बची हैं।

डोमेस्टिक और इंटरनेशनल दोनों ही उड़ानों में दिक्कत

बता दें कि डोमेस्टिक और इंटरनेशनल दोनों ही उड़ानों में दिक्कत आ रही हैं। साढ़े 3 घंटे में 28 उड़ाने लेट हैं. और 5200 उड़ानों का टिकट नहीं बन सका हैं। जिससे इंडिगो एयरलाइंस को 2.60 करोड़ के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा हैं।

नेटवर्क में अस्थायी स्लोडाउन

इंडिगो ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि हमारे पूरे नेटवर्क में अस्थायी स्लोडाउन देखा जा रहा है। इसके चलते वेबसाइट और बुकिंग सिस्टम पर असर देखा जा रहा है। इसके चलते यात्रियों को इंतजार करना पड़ रहा है, जबकि एयरपोर्ट पर लोगों को चेक इन करने में दिक्कत आ रही है। इसके चलते लंबी लाइनें देखने को मिल रही हैं।


Comentarios

No Comment Available Here !

Leave a Reply

अपना कमेंट लिखें। कॉमेंट में किसी भी तरह की अभद्र भाषा का प्रयोग न करें। *

भारतवर्ष

Jai bharatvarsh >> जय भारतवर्ष >> Jai bharatvarsh >> जय भारतवर्ष >>

Copyright 2020. All right reserved