Breaking News

जम्मू कश्मीर में चुनाव परिणाम आ गए हैँ। नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस ने मिलकर नई सरकार बना ली है। उमर अब्दुल्ला नई सरकार के मुख्यमंत्री चुन लिए गए हैं

09-10-2024 09:11:08 AM

जम्मू कश्मीर में चुनाव परिणाम आ गए हैँ। नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस ने मिलकर नई सरकार बना ली है। उमर अब्दुल्ला नई सरकार के मुख्यमंत्री चुन लिए गए हैं ।

लेकिन जम्मू कश्मीर में समाजवादी पार्टी का जो हश्र हुआ उस पर सीट वार का डिटेल ये है -

सपा ने जम्मू-कश्मीर में जिन 20 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारे, उन उम्मीदवारों को कितने वोट मिले और किस स्थान पर रहे सपा प्रत्याशी- एक नज़र !

बारामूला- 604 वोट मिले (13 नंबर पर)

हब्बाकदल- 100 वोट मिले (10 नंबर पर) 

ईदगाह-110 वोट मिले (12 नंबर पर)

बड़गाम- 256 वोट मिले (8 नंबर पर) 

नागरोटा- 144 वोट मिले  (7नंबर पर) 

विजयपुर- 200 वोट मिले (7 नंबर पर) 

 उधमपुर वेस्ट- 288 वोट मिले (9 नंबर पर) 

वगूरा क्रीरी-366 वोट मिले (11 नंबर पर)

 करनाह- 735 वोट मिले  (7 नंबर पर)

 पट्टन-326 वोट मिले (11 नंबर पर)

कुपवाड़ा-591 वोट मिले (5 नंबर पर)

 गुलमर्ग-342 वोट मिले (9 नंबर पर)

रफीबाद-396 वोट मिले (11 नंबर पर) 

 त्रेहगाम- 462 वोट मिले (8 नंबर पर) 

 लोलाब- 426 वोट मिले (9 नंबर पर)

 चेनानी- 223 वोट मिले (8 नंबर पर) 

 हजरतबल- 342 वोट मिले (6 नंबर पर) 

 बीडवाह- 367 वोट मिले (12 नंबर पर) 

बांदीपोरा-1695 वोट मिले (10 नंबर पर)


Comentarios

No Comment Available Here !

Leave a Reply

अपना कमेंट लिखें। कॉमेंट में किसी भी तरह की अभद्र भाषा का प्रयोग न करें। *

भारतवर्ष

Jai bharatvarsh >> जय भारतवर्ष >> Jai bharatvarsh >> जय भारतवर्ष >>

Copyright 2020. All right reserved