Breaking News

सवाल अब भी वहीं का वहीं, आखिर लॉरेंस बिश्नोई को सुपारी किसने दी?

20-10-2024 11:46:42 AM

सवाल अब भी वहीं का वहीं, आखिर लॉरेंस बिश्नोई को सुपारी किसने दी? 

एक हफ्ते बीत चुके हैं, 66 वर्षीय पॉलिटीशियन बाबा सिद्दीकी (66) की निर्मम हत्या हुए। लेकिन अब तक यह पता नहीं चल पा रहा है कि आखिर किसने लॉरेंस बिश्नोई गिरोह को उनकी हत्या की सुपारी दी थी।

फ्री प्रेस जर्नल में छपी खबर के मुताबिक लॉरेंस ने खुद "सुपारी" नहीं ली, बल्कि गिरोह के किसी दूसरे व्यक्ति, गोल्डी ब्रार या लॉरेंस के भाई अनमोल ने इस हत्या के लिए मोटी रकम लेकर हामी भरी थी।

सूत्रों का कहना है कि पिछले दो महीने से लॉरेंस, जो अहमदाबाद के साबरमती जेल में है, पूरी तरह से दुनिया से कट चुका है। उसके पास मोबाइल फोन की कोई सुविधा नहीं है और जेल में जैमर लगे होने की वजह से वह बाहर के किसी व्यक्ति से बात नहीं कर सकता।

क्राइम ब्रांच ने हत्या की पहेली सुलझाने के लिए 15 टीमों का गठन किया है। लेकिन अब तक केवल इतना पता चला है कि यह अंडरवर्ल्ड ऑपरेशन बिश्नोई गिरोह ने किया। हत्याकांड के पीछे का मकसद और मास्टरमाइंड के बारे में बहुत कम जानकारी मिल पाई है। पुलिस तीन लोगों की तलाश कर रही है, जो फरार हैं। क्राइम ब्रांच को उम्मीद है कि ये लोग हत्या के राजफाश कर सकते हैं।

उधर बाबा के बेटे और बांद्रा ईस्ट से MLA ज़ीशान ने पुलिस को बताया है कि कुछ बिल्डर्स, जिनके एसआरए प्रोजेक्ट्स के खिलाफ उनके पिता मुखर थे, इस हत्या के पीछे हो सकते हैं।

पुलिस का कहना है कि उन्हें सफलता नहीं मिल रही है क्योंकि उन्हें अभी भी लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ का मौका नहीं मिल पाया है। दरअसल, जब बिश्नोई गैंग ने 14 अप्रैल को  सलमान खान के अपार्टमेंट पर फायरिंग की थी, तब से क्राइम ब्रांच लॉरेंस को मुंबई लाकर पूछताछ करना चाहती थी। लेकिन केंद्रीय गृह मंत्रालय से अभी तक इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।

मुंबई क्राइम ब्रांच ने अब तक जिन लोगों को गिरफ्तार किया है, उनमें दो शूटर, आर्म्स सप्लायर और लोकल हैंडलर शामिल हैं। हिरासत में उन्होंने केवल अपनी भूमिका के बारे में जानकारी दी है। अंडरवर्ल्ड काम करने का तरीका बहुत गुप्त है, इसलिए यह जानना मुश्किल है कि आखिर "सुपारी" किसने दी? इसके अलावा मुंबई क्राइम ब्रांच अब तक बिश्नोई गैंग और उसके ऑपरेशंस के बारे में बहुत कम जानकारी पा सकी है।


Comentarios

No Comment Available Here !

Leave a Reply

अपना कमेंट लिखें। कॉमेंट में किसी भी तरह की अभद्र भाषा का प्रयोग न करें। *

भारतवर्ष

Jai bharatvarsh >> जय भारतवर्ष >> Jai bharatvarsh >> जय भारतवर्ष >>

Copyright 2020. All right reserved