बंगाल की खाड़ी से उठे साइक्लोन \'दाना\' के प्रभाव कारण पूर्वांचल के कुछ जिलों खासकर वाराणसी में रुक-रुक कर हो रही बूंदाबांदी
28-10-2024 09:15:34 AM
बंगाल की खाड़ी से उठे साइक्लोन 'दाना' के प्रभाव कारण पूर्वांचल के कुछ जिलों खासकर वाराणसी में रुक-रुक कर हो रही बूंदाबांदी; रात्रि से पछुआ हवा चलने से से तापमान में चार डिग्री की गिरावट! बंगाल की खाड़ी से उठे साइक्लोन 'दाना' का असर यूपी के पूर्वांचल से अवध तक देखने को मिल रहा है। वाराणसी, चंदौली, मिर्जापुर सहित आसपास के जिलों में मौसम बदल गया है, लखनऊ में दोपहर के बाद से बदली की स्थिति है । रविवार को कयी जिलों में सुबह आसमान में बादल छाए रहे और रुक-रुक कर बूंदाबांदी होती रहने की खबरें हैं।लो विजिबिलिटी कारण बनारस हवाई अड्डे पर 2 फ्लाइट उतर नहीं कर सकीं,फ्लाइटों को लखनऊ डाइवर्ट किया गया है। फ्लाइट IX 1170 हैदराबाद से वाराणसी द्वारा एटीसी में सुबह उतरने की अनुमति मांगी पर एटीसी ने दृश्यता में कमी की वजह से विमान को बनारस में मनाही करते हुए लखनऊ डायवर्ट कर दिया गया।
Leave a Reply
अपना कमेंट लिखें। कॉमेंट में किसी भी तरह की अभद्र भाषा का प्रयोग न करें। *