पूर्व IPS डीके पांडा आपको याद होंगे। नौकरी से अलग होने के बाद राधा कृष्ण की सेवा में जीवन अर्पित करने का दावा करने वाले पांडा का अब नया दावा है कि उनके साथ 381 करोड़ की ठगी हो गई है।
30-10-2024 11:46:55 AM
पूर्व IPS डीके पांडा आपको याद होंगे। नौकरी से अलग होने के बाद राधा कृष्ण की सेवा में जीवन अर्पित करने का दावा करने वाले पांडा का अब नया दावा है कि उनके साथ 381 करोड़ की ठगी हो गई है।
मोह माया से पांडा जी खुद को दूर नहीं रख पाए और फिर उसी दुनिया में लौट आए जहां से जाने का ऐलान किया था।
उनके साथ दरअसल ठगी हुई है। लेकिन पांडा का दावा है कि ट्रेंडिंग के जरिए उन्होंने 381 करोड़ कमाए थे जो विदेश में कोई गड़प कर गया और उन्हें ये पैसा लौटाने के लिए 8 लाख मांग रहा है।
मामला दिलचस्प है। FIR प्रयागराज में दर्ज हो गई है। पुलिस जांच करेगी कि असली मामला क्या है.
पूरी कहानी में ये समझ नहीं आया कि ₹381 करोड़ का मुनाफा कमाने के लिए कितनी रकम खर्च की पांडा साहब ने? ₹8 लाख की तो ट्रांजेक्शन मनी मांगी थी।
Leave a Reply
अपना कमेंट लिखें। कॉमेंट में किसी भी तरह की अभद्र भाषा का प्रयोग न करें। *