संभल की हिंसा में सब सपा के संरक्षित लोग, माफी मांगे- ब्रजेश पाठक
30-11-2024 01:36:47 PM
**संभल की हिंसा में सब सपा के संरक्षित लोग, माफी मांगे- ब्रजेश पाठक*
यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने संभल हिंसा को लेकर सपा पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि संभल की घटना में सब समाजवादी पार्टी के संरक्षित लोग हैं. उनको माफी मांगनी चाहिए. संभल के अपराधी सब समाजवादी पार्टी के लोग हैं. सपा का चाल, चरित्र, चेहरा उजागर हो गया. जो संभल के अपराधी हैं वही समाजवादी हैं. अखिलेश यादव पहले अपनी पार्टी संभालें फिर जाएं. सबको न्याय मिलेगा हमारी जिम्मेदारी है. हार से मुंह छिपाने के लिए अखिलेश बयानबाजी कर रहे हैं.*
Leave a Reply
अपना कमेंट लिखें। कॉमेंट में किसी भी तरह की अभद्र भाषा का प्रयोग न करें। *