DEORIA NEWS तेजस्वी अर्ली एजुकेशन सेंटर का धूमधाम से मना वार्षिकोत्सव
26-12-2024 10:09:56 PM
AJAY KUMAR PANDEY
देवरिया। शहर स्थित तेजस्वी अर्ली एजुकेशन सेंटर में बुधवार को वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया।
इसमें पूर्व सदर विधायक सत्य प्रकाश मणि त्रिपाठी, जिला पंचायत अध्यक्ष गिरीश चंद्र तिवारी, एसएसबीएल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अजय मणि त्रिपाठी, अमित मोदनवाल व संघ से जुड़े वरिष्ठजन मौजूद रहे।
तेजस्वी अर्ली एजुकेशन सेंटर के बच्चों की प्रस्तुतियों ने सभी का दिल जीत लिया। अध्योध्या धाम, शिव तांडव, कौव्वाली, झांसी की रानी जैसे कार्यक्रम से बच्चों ने खूब तालियां बटोरी। अभिभावकों की मौजूदगी ने बच्चों का खूब उत्साहवर्धन किया।
इस मौके पर पूर्व विधायक सत्य प्रकाश मणि ने कहा कि हम बच्चों के जरिए फिर से अपने बचपन में लौट रहे हैं। बच्चे हमारे भविष्य हैं।
उन्होंने अपनी शुभकामनाएं विद्यालय परिवार व अभिभावकों को दीं।
तेजस्वी अर्ली एजुकेशन सेंटर के वार्षिक समारोह में मौजूद रहे जिला पंचायत अध्यक्ष गिरीश चंद्र तिवारी ने कहा कि तेजस्वी स्कूल बेहतर कार्य कर रहा है। हमने जिले के सभी स्कूलों में अपना योगदान दिया है।
जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि तेजस्वी स्कूल बच्चों के शिक्षा के साथ बेहतर संस्कार भी दे रहा है, जिसकी हमें खुशी है।
वार्षिक उत्सव में सेवा समिति बनवारी लाल इंटर कॉलेज (एसएसबील) के प्राचार्य अजय मणि त्रिपाठी ने कहा कि बच्चों का सर्वांगीण विकास तेजस्वी स्कूल में हो रहा है। इसकी झलक कार्यक्रमों की प्रस्तुति में भी दिखाई दी।
इस मौके पर पूरा विद्यालय परिसर अभिभावकों से भरा रहा।
तेजस्वी परिवार के संरक्षक राम दयाल तिवारी ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार जताया व भविष्य में सहयोग व उन्नति की कामना की।
स्कूल के निदेशक अभिषेक तिवारी ने सभी का आभार जताया व बेहतर कार्यक्रम के लिए बच्चों व शिक्षकों की सराहना की और अतिथियों का स्वागत व सम्मान किया।
तेजस्वी अर्ली एजुकेशन सेंटर के वरिष्ठ संचालक अजय तिवारी ने कहा कि समाज का सहयोग किसी भी कार्य के लिए जरूरी है। स्कूल शिक्षा संस्कार के जरिए समाज के लिए बेहतर नागरिक तैयार करता है।
स्कूल की प्रिंसिपल निधि तिवारी ने कार्यक्रम के लिए सभी सहयोगियों का धन्यवाद ज्ञापन किया।
Leave a Reply
अपना कमेंट लिखें। कॉमेंट में किसी भी तरह की अभद्र भाषा का प्रयोग न करें। *