Breaking News

DEORIA NEWS युवतियों से मनबढ़ युवकों की छेड़छाड़ की कोशिश

28-12-2024 07:54:34 PM

 

AJAY KUMAR PANDEY

देवरिया/महुआडीह। थाना क्षेत्र के एक गांव में खेत की तरफ जा रही दो युवतियों को कुछ मनबढ़ युवकों ने बगीचे की तरफ खींचकर ले जाने की कोशिश की।

इस दौरान युवतियों ने चिल्लाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर उनके परिजन वहां पहुंचे , लेकिन युवकों ने परिजनों को मारपीट कर घायल कर दिया ।

इस मामले में पुलिस ने चार युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया है ।

महुआडीह थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाली व्यक्ति ने पुलिस को तहहीर देकर आरोप लगाया है कि उनकी दो बेटियां खेत की तरफ जा रही थी।

इस दौरान गांव की कुछ युवकों ने उनके दोनों बेटियों को खींचना चाहा। शोर सुनकर दौड़ते हुए जब वहां परिजन पहुंचे तो युवकों ने विरोध किया। गाली गलौज की। अपशब्द कहा और ईंट , पत्थर, रॉड से मारा, जिससे एक युति के सिर में गंभीर चोट आई है।

पीड़ित की तहरीर पर महुआडीह पुलिस ने पकड़ी बुजुर्ग निवासी देवेंद्र यादव पुत्र राजेंद्र , सत्यम व बलवीर पुत्रगण देवेंद्र, चंदन पुत्र विजय शंकर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है


Comentarios

No Comment Available Here !

Leave a Reply

अपना कमेंट लिखें। कॉमेंट में किसी भी तरह की अभद्र भाषा का प्रयोग न करें। *

भारतवर्ष

Jai bharatvarsh >> जय भारतवर्ष >> Jai bharatvarsh >> जय भारतवर्ष >>

Copyright 2020. All right reserved