DEORIA NEWS लव जिहाद का मामला आया सामने नाम बदल फंसाया, जबरन किया निकाह
28-01-2025 10:52:50 AM

AJAY KUMAR PANDEY
देवरिया। जिले में एक लव जिहाद का मामला सामने आया है।
मामले में एक हिन्दू लड़की ने एक शादी शुदा मुस्लिम लड़के पर य़ह आरोप लगाया है ।
लड़की ने कहा है कि वह हमारे रिश्तेदार के माध्यम से करीब आया और झांसे मे ले लिया।
लड़की ने कहा कि मुस्लिम लड़के ने अपनी पहचान छुपाते हुए अपने को हिंदू लड़का बताया और अपना नाम रिंटू सिंह ठाकुर होने की बात कही।
इसके साथ ही लड़की का आरोप है कि उसने मेरा कई अश्लील वीडियो बना लिया था।
पीड़िता का कहना है कि उसने मेरे ऊपर शादी का दबाव बनाया, जब मैंने इनकार किया तो मुझे अगवा कर लिया। धर्म परिवर्तन कर निकाह कराया और गोमांस भी खिलाया।
लड़की ने कहा कि मैंने इसकी शिकायत कई बार पुलिस में की कोई कार्रवाई नहीं हुई निकाह के बाद इसने मुझसे मारपीट करने लगा।
मारपीट मामले में सदर कोतवाली पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
पीड़िता ने कहा वह थाने का चक्कर काटती रही और आरोपी के गिरफ्तारी की मांग करती रही। लेकिन देवरिया पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया और वह विदेश भाग गया पीड़िता ने आरोप लगाया कि देवरिया कोतवाली के एसएचओ दिलीप सिंह और विवेचक ने पैसा लेकर मुस्लिम युवक वाजिम अली पर कोई कार्रवाई नहीं किया ।
पीड़िता का कहना है कि उसे विदेश भगा दिया गया। मैं इसकी सूचना मैं देती रही लेकिन पुलिस ने कोई कारवाई नहीं किया।
पीड़िता बताती है कि मैंने इसकी शिकायत सीएम पोर्टल और पुलिस अधीक्षक से भी की लेकिन मेरी सुनवाई नहीं हुई। मैं दर-दर भटक रही हूं।
गौरतलब है कि मुस्लिम लड़का जिसका असली नाम वाजिम अली है इसने अपना नाम बदलकर और रिंटू सिंह ठाकुर रखा था।
वह रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के गांव का निवासी है। इसकी पहले भी शादी हो चुकी है, जिससे उसके दो बच्चे हैं।
मामले में हिंदू लड़की को अपने प्यार के झांसे में फंसा लिया गया।
उसके अश्लील वीडियो बनाकर, शादी का जबरन दबाव डाला गया, जब लड़की तैयार नहीं हुई तो मुस्लिम लड़के वाजीम अली ने बीते 09 अक्टूबर 2023 को अपने कुछ भाइयों के साथ हिंदू लड़की को अगवा कर धर्म परिवर्तन कराया।
इसके बाद जबरिया निकाह किया गया और उसे गोमांस भी खिलाया गया।
पीड़िता ने ये आरोप लगाएं है। अब मामले को लेकर पुलिस जांच में जुटी है। एएसपी ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है। इसमें पहले मारपीट का मुकदमा दर्ज हुआ था।
उन्होंने कहा कि लड़की से बलात्कार का मामला सामने आ रहा है आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कई टीम बनाई है, जल्द कार्रवाई कर गिरफ्तारी होगी।
Leave a Reply
अपना कमेंट लिखें। कॉमेंट में किसी भी तरह की अभद्र भाषा का प्रयोग न करें। *