Sunday, March 30, 2025 3:12:11 AM
Breaking News

वित्त के सॉफ्टवेयर का ज्ञान है जरूरी - प्रो अजय द्विवेदी

28-02-2025 07:01:29 PM

 

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में एमबीए वित्त के छात्रों के लिए हुआ आयोजन

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के केंद्रीय प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट प्रकोष्ठ/इनक्यूबेशन सेंटर में एमबीए वित्त के छात्रों के लिए एक विशेष कक्षा का आयोजन किया गया। इस सत्र का उद्देश्य छात्रों को वित्त क्षेत्र की नौकरियों के लिए साक्षात्कार में पूछे जाने वाले सामान्य प्रश्नों की जानकारी देना था।
इस विशेष कक्षा के मुख्य वक्ता प्रबंधन संकाय के डीन एवं डीएसडब्ल्यू कार्यालय के निदेशक प्रो. अजय द्विवेदी ने छात्रों को साक्षात्कार की प्रक्रिया, संभावित प्रश्नों और उनके उत्तरों की रणनीति के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वित्तीय क्षेत्र की कंपनियों में आमतौर पर बैलेंस शीट, कैश फ्लो स्टेटमेंट, बजटिंग, वित्तीय विश्लेषण और बाजार के वर्तमान रुझानों से जुड़े प्रश्न पूछे जाते हैं। साथ ही, उन्होंने छात्रों को इंटरव्यू में आत्मविश्वास बनाए रखने और प्रभावी उत्तर देने की तकनीक पर भी मार्गदर्शन दिया। उन्होंने कहा कि आज कल वित्त के सॉफ्टवेयर का भी ज्ञान जरूरी है।
कार्यक्रम के अंत में केंद्रीय प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट प्रकोष्ठ/इनक्यूबेशन सेंटर के निदेशक प्रोफेसर अविनाश पाथर्डीकर ने धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने इस तरह के कार्यक्रमों को भविष्य में भी जारी रखने की बात कही, जिससे छात्रों को करियर संबंधी चुनौतियों के लिए बेहतर तरीके से तैयार किया जा सके।छात्रों को इस तरह की विशेष कक्षाओं का लाभ उठाने और अपने करियर को मजबूती देने के लिए प्रेरित किया। यह विशेष कक्षा केंद्रीय प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट प्रकोष्ठ/इनक्यूबेशन सेंटर में आयोजित की गई, जहां छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपने संदेह दूर किए। कार्यक्रम के दौरान प्लेसमेंट सेल के कर्यालय प्रभारी श्याम त्रिपाठी एवं मुख्य छात्र सदस्य आदित्य पांडे, दिव्यांशु संजय, रुद्रांश चतुर्वेदी, श्रेया मिश्रा, शिवांश श्रीवास्तव, हरी ओम साहू, आर्यन पाण्डेय, आयुष गुप्ता समेत कई छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।


Comentarios

No Comment Available Here !

Leave a Reply

अपना कमेंट लिखें। कॉमेंट में किसी भी तरह की अभद्र भाषा का प्रयोग न करें। *

भारतवर्ष

Jai bharatvarsh >> जय भारतवर्ष >> Jai bharatvarsh >> जय भारतवर्ष >>

Copyright 2020. All right reserved