DEORIA NEWS फोन मिला तो झलक आई खुशी, 16 लाख के 148 मोबाइल लौटाए गए
03-03-2025 10:14:43 PM

AJAY KUMAR PANDEY
देवरिया। पुलिस की साइबर सेल ने 16 लाख रुपए की कीमत के 148 गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
सोमवार को पुलिस लाइन स्थित सभागार में एसपी विक्रांत वीर की मौजूदगी में ये फोन उनके मालिकों को दिए गए।
एसपी विक्रांत वीर ने पहले ही सर्विलांस सेल को गुमशुदा मोबाइल की बरामदगी का निर्देश दिया था।
सेल ने लगातार प्रयास कर इन फोन को ढूंढ निकाला।
इस दौरान एसपी ने मौजूद लोगों को साइबर अपराध से बचने के तरीके भी बताए।
एसपी ने कहा कि साइबर अपराध लगातार बढ़ रहे हैं।
Leave a Reply
अपना कमेंट लिखें। कॉमेंट में किसी भी तरह की अभद्र भाषा का प्रयोग न करें। *