Breaking News

मनमानी ढंग से विधुत कर्मचारीयों के द्वारा बनाया जा रहा विद्युत बिल,उपभोक्ता परेशान।

23-03-2025 07:36:35 PM

 

दीपक कुमार मिश्रा

जौनपुर-सरकार के मंसा पर पुरी तरह से पानी फेरनें में जुटे विद्युत विभाग के कर्मचारी जहां एक तरफ सरकार अपनी शाख बचाने में जुटी है वहीं दूसरी तरफ विधुत विभाग के कर्मचारी सरकार की मंसा पर पलीता लगाते हुए सरकार के शाख को डुबाने में लगे हुए हैं। बता दें कि जनपद के नगर पंचायत कजगांव में विद्युत विभाग के कर्मचारियों के द्वारा मनमानी ढंग से विद्युत बिल बनाया जा रहा है। जिससे विधुत उपभोक्ता पूरी तरह परेशान नजर आ रहे हैं।विद्युत उपभोक्ताओं का कहना है कि विद्युत बिल बनाने वाले कर्मचारीयों के द्वारा जमकर मनमानी किया जाता है। विद्युत विभाग द्वारा लगवाया गया विधुत मीटर को बिना चेक किये ही विद्युत बिल मनमानी ढंग से बनाकर भेज दिया जा रहा हैं। इस प्रकार की समस्या को लेकर जब विद्युत कर्मचारी से कहा जाता है तो कोई विद्युत कर्मचारी उपभोक्ताओं का इस प्रकार की समस्या को सुनने को तैयार नहीं है। और सिर्फ उपभोक्ताओं को सिर्फ आश्वासन दिया जाता है कि विधुत बील ठीक कर दिया जायेगा।जब विद्युत बिल बनाने वाले कर्मचारी से बात किया जाता है तो वह कहता है कि अगले महीने में भेज दीजिएगा उसको ठीक कर देंगे।


Comentarios

No Comment Available Here !

Leave a Reply

अपना कमेंट लिखें। कॉमेंट में किसी भी तरह की अभद्र भाषा का प्रयोग न करें। *

भारतवर्ष

Jai bharatvarsh >> जय भारतवर्ष >> Jai bharatvarsh >> जय भारतवर्ष >>

Copyright 2020. All right reserved