विद्यार्थियों के लिए समानांतर सत्रों का हुआ आयोजन
25-03-2025 07:14:32 PM

न्यूज़ - 2
विद्यार्थियों के लिए समानांतर सत्रों का हुआ आयोजन
जौनपुर. वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में कॉर्पोरेट परिदृश्य में उभरते रुझान विषयक कॉर्पोरेट कॉन्क्लेव २०२५ के अंतर्गत विभिन्न संकायों के विद्यार्थियों केलिए समानांतर सत्रों का आयोजन भी किया गया. आर्यभट सभागारमें प्रबंधन स्नातकों के लिए रोजगार कौशल को बढ़ाने के लिए ऑनलाइन मार्केटिंग हमारेआइकॉन बन गए है. जॉइंट प्रेसिडेंट और हेड स्टाफिंग, हिंडाल्को मुंबई के भास्कर भट्टाचार्य और पूर्व डीजीएम, सैमसंग,विनीत सिंह ने विचार रखे. संकायाध्यक्ष प्रो. अजय द्विवेदी ने अध्यक्षता एवं सञ्चालन डॉ आशुतोष सिंह ने किया. अवेद्यनाथ नाथ संगोष्ठी में आयोजित तकनीकी सत्र में इंजीनियरिंग स्नातकों के लिए भविष्य का कौशल विषय पर तकनीकी सत्र का आयोजन किया गया. इसमें सीनियर ग्रुप मैनेजर एटीएम माइक्रो इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड ग्रेटर नोएडा के अमित मिश्र ने नवाचार, रोजगार, स्टार्टअप और नए उत्पाद विकास पर चर्चा की.इसी क्रम में टाटा मोटर्स, कॉनकॉर्ड मोटर्स इंडिया के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी रंजीव कपूर ने व्याख्यान दिया. इन्क्यूबेशन सेंटर में सामाजिक विज्ञान और मानविकी स्नातकों के लिए कौशल विकास पर अपटेक लिमिटेड के पूर्व प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी अतुल जैन और वोइस प्रेसिडेंट लीगल हाइडेलबर्ग सीमेंट शशांक शेखर ने सॉफ्ट स्किल पर चर्चा की. प्रो. देवराज सिंह ने अध्यक्षता एवं संचालन प्रो. अजय प्रताप सिंह ने किया. विज्ञान स्नातकों के लिए रोजगार और करियर की संभावनाएं विषयक सत्र का आयोजन विश्वेश्वरैया सभागार में किया गया. बायोटेक्नोलॉजी क्षेत्रीय केंद्र,नोएडा के सहयोगी निदेशक और प्रशासनिक नियंत्रक, डॉ. सुदीप भर एवं अम्बिका स्टील्स लिमिटेड, नई दिल्ली के मुख्य मानव संसाधन अधिकारी विकास पूरी ने विद्यार्थियों से संवाद किया. प्रो. राजेश शर्मा ने अध्यक्षता एवं संचालन प्रो. प्रदीप कुमार ने किया.कॉर्पोरेट कॉन्क्लेव में आयोजित विभिन्न सत्रों में प्रो. मानस पाण्डेय, प्रो. मनोज मिश्र, प्रो. रजनीश भास्कर, डॉ.रसिकेश, डॉ. सुशील कुमार, डॉ. वनिता सिंह, डॉ. दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ. सुनील कुमार समेत अन्य उपस्थित रहे.
Leave a Reply
अपना कमेंट लिखें। कॉमेंट में किसी भी तरह की अभद्र भाषा का प्रयोग न करें। *