एक और दीनदहाड़े हुई हत्या से सहमा जनपद
31-05-2025 04:05:42 PM
                 दीपक कुमार मिश्रा-रिपोर्ट
एक और दीनदहाड़े हुई हत्या से सहमा जनपद। मुंगरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र के पूरेलाल निभापुर निवासी शुभम तिवारी पिता त्रिलोक नाथ तिवारी की चाकुओं से गोद कर हत्या। बताया जा रहा है की पड़ोस के ही कुछ लोगो से आपसी विवाद मे युवक की चाकू से कई वार कर हत्या कर दी गई है। हत्या बरियारापुर प्रयागराज जिले के बार्डर पर हुआ है। जिले में लगातार हो रही हत्याओ से आम जनमानस में डर का माहौल।
Leave a Reply
अपना कमेंट लिखें। कॉमेंट में किसी भी तरह की अभद्र भाषा का प्रयोग न करें। *





          
          
          
          


