Breaking News

हाईकोर्ट से पूर्व सांसद उमाकांत यादव को बड़ी राहत, सशर्त जमानत मंजूर, देनी होगी थाने में हाजिरी

24-08-2025 11:06:30 AM


 
प्रयागराज। मछलीशहर लोकसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के पूर्व सांसद एवं बाहुबली नेता उमाकांत यादव को इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। हाईकोर्ट ने शाहगंज थाने में दर्ज 1995 के जीआरपी सिपाही हत्याकांड मामले में सुनाई गई सजा के खिलाफ उनकी अपील लंबित रहने के दौरान सशर्त जमानत मंजूर कर दी।72 वर्षीय उमाकांत यादव सात वर्षों से जेल में बंद हैं। उन पर हत्या, जानलेवा हमला, आगजनी और तोड़फोड़ समेत कई गंभीर आरोप लगे थे। इस मामले में यादव सहित सात अन्य लोगों को आरोपी बनाया गया था।हाईकोर्ट ने जमानत देते हुए निर्देश दिया है कि उमाकांत यादव हर दूसरे महीने के पहले हफ्ते में थाने में हाजिरी देंगे। साथ ही, एक लाख रुपए का बंधपत्र और दो जमानतदार प्रस्तुत करना होगा।याची की ओर से अधिवक्ता ने दलील दी कि यादव की उम्र 72 वर्ष है और उनके खिलाफ दर्ज 34 मामलों में से 25 में वह बरी हो चुके हैं। कोर्ट ने माना कि अपीलों की अधिकता के कारण जल्द सुनवाई की संभावना नहीं है और सुप्रीम कोर्ट के पूर्व फैसले का हवाला देते हुए कहा कि 70 साल से अधिक उम्र के कैदी, जो सात साल जेल में बिता चुके हैं, उन्हें जमानत मिलनी चाहिए।हाईकोर्ट की डबल बेंच, जिसमें जस्टिस सिद्धार्थ और जस्टिस संतोष राय शामिल थे,ने यह आदेश पारित किया।


Comentarios

No Comment Available Here !

Leave a Reply

अपना कमेंट लिखें। कॉमेंट में किसी भी तरह की अभद्र भाषा का प्रयोग न करें। *

भारतवर्ष

Jai bharatvarsh >> जय भारतवर्ष >> Jai bharatvarsh >> जय भारतवर्ष >>

Copyright 2020. All right reserved