Breaking News

सेल्फी का शौक बना जानलेवा – जौनपुर के युवक की गोमती में डूबने से मौत

31-08-2025 10:42:34 PM

 

जौनपुर। नगर कोतवाली क्षेत्र, हनुमान घाट – रविवार सुबह की एक दुखद घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया।
सुबह करीब 6:00 बजे, लाइन बाजार थाना क्षेत्र के हुसैनाबाद मोहल्ले के निवासी गोलू गौतम उर्फ सुरेश (पुत्र राम सिंह) एक मासूम बच्चे के साथ हनुमान घाट पर गोमती नदी के किनारे पहुंचे। वहां की शांत सुंदरता और नदी के किनारे की प्राकृतिक छटा को कैमरे में कैद करने के उद्देश्य से गोलू सेल्फी ले रहे थे, और बच्चा उनका वीडियो बना रहा था।
लेकिन खुशियों भरे वो पल एक खौफनाक हादसे में बदल गए। सेल्फी लेते वक्त अचानक गोलू का पैर फिसल गया और वे सीधे गहरे पानी में जा गिरे। देखते ही देखते वो नदी की तेज धार में समा गए। बच्चे के शोर मचाने पर घाट पर मौजूद लोग इकट्ठा हो गए और पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद गोलू का शव बरामद कर उसे बाहर निकालकर मर्चरी हाउस भेजा गया।जैसे ही यह खबर गोलू के परिजनों को मिली, घर में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह घटना हम सभी के लिए एक चेतावनी है।

आजकल सेल्फी लेने का चलन बढ़ गया है, लेकिन खूबसूरत पल को कैमरे में कैद करने की कोशिश में हम अनजाने में अपनी जान जोखिम में डाल बैठते हैं। खासतौर पर नदी, पहाड़, तालाब या किसी ऊंचाई वाले स्थान पर फोटो या वीडियो लेते समय पूरी सावधानी बरतनी चाहिए।


Comentarios

No Comment Available Here !

Leave a Reply

अपना कमेंट लिखें। कॉमेंट में किसी भी तरह की अभद्र भाषा का प्रयोग न करें। *

भारतवर्ष

Jai bharatvarsh >> जय भारतवर्ष >> Jai bharatvarsh >> जय भारतवर्ष >>

Copyright 2020. All right reserved