देश के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अर्पित की श्रद्धांजलि
31-10-2025 10:44:03 AM
देश के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के दौरे पर हैं. उन्होंने केवडिया में स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पहुंचकर सरदार पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की. यह कार्यक्रम “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” के संकल्प को समर्पित है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, “सरदार पटेल की 150वीं जयंती का यह ऐतिहासिक अवसर, एकता नगर की यह दिव्य सुबह, यह विहंगम दृश्य - सरदार साहब के चरणों में हमारी उपस्थिति, आज हम सब एक महान क्षण के साक्षी बन रहे हैं. देशभर में हो रही ‘एकता दौड़ – रन फॉर यूनिटी’ में कोटि-कोटि भारतीयों का उत्साह, हम नए भारत की संकल्प शक्ति को साथ-साथ महसूस कर रहे हैं. अभी यहां जो कार्यक्रम हुए और कल शाम जो अद्भुत प्रस्तुति हुई, उनमें अतीत की परंपरा थी, वर्तमान का श्रम और शौर्य था, और भविष्य की सिद्धि की झलक भी थी. सरदार पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में स्मृति सिक्का और विशेष डाक टिकट भी जारी किया गया.”
Leave a Reply
अपना कमेंट लिखें। कॉमेंट में किसी भी तरह की अभद्र भाषा का प्रयोग न करें। *








