करम ही धरम : बिहार रेजिमेंट
22-06-2020 10:05:19 PM
करम ही धरम' इस रेजिमेंट का मोटो रहा है और इसके मुताबिक मातृभूमि के प्रति अपने कर्तव्य को ही रेजिमेंट के जवान अपना कर्म और धर्म मानते हैं. वॉर क्राय यानी हुंकार के रूप में बिहार रेजिमेंट के वाक्य हैं 'जय बजरंग बली' और 'बिरसा मुंडा की जय'. इस तरह की हुंकार भरकर बिहार रेजिमेंट के जवान दुश्मन पर टूट पड़ते है। खबरों की मानें तो बिहार रेजीमेंट के जवान चूंकि बहादुर होते हैं और वो किसी भी स्थिति को झेलने की क्षमता रखते हैं इसलिए इस रेजिमेंट के जवानों की तैनाती दुर्गम और जटिल परिस्थितियों वाले इलाकों में की जाती रही है. भारत चीन सीमा यानी एलएसी पर गलवन घाटी और इस तरह के कुछ अन्य दुर्गम स्थानों पर रेजिमेंट के जवान तैनात हैं.
Leave a Reply
अपना कमेंट लिखें। कॉमेंट में किसी भी तरह की अभद्र भाषा का प्रयोग न करें। *