डेयरी उद्योग में पशुओं पर हो रहे अत्याचार बंद होने चाहिए
13-03-2023 05:15:15 PM
आज सम्पूर्ण विश्व में पशुओं पर सर्वाधिक जुल्म होते है। इन सबके दोषी केवल मानव जाति है जो अपनी महत्वाकांक्षाओं को पूर्ण करने के लिए हर साल करोड़ों पशु,पक्षियों को मार देता है।
मांस के लिए दूध के लिए अंडे के लिए चमड़े के लिए उन्हें पिजरे में कैद करके काफी शारीरिक तौर पर पीड़ित किया जाता है और फिर अंत में कत्ल खाने में भेज कर उन्हे मौत के घाट उतार दिया जाता है।
ये धरती अबकी मां है इसपर सभी जीवों का उतना ही हक है जितना मानव जाति का।
कृपया शाकाहारी बने और पशुओं पर हो रहे अत्याचार को रोके
एडिटर इन चीफ़/चंदन प्रकाश सिंह
Leave a Reply
अपना कमेंट लिखें। कॉमेंट में किसी भी तरह की अभद्र भाषा का प्रयोग न करें। *