बृजभूषण शरण सिंह विवाद:रेसलिंग फेडरेशन पर कब्जा चाहता है हरियाणा ?
25-04-2023 10:03:27 PM
रेसलिंग फेडरेशन पर कब्जा चाहता है हरियाणा ?
क्या है मामला - विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया जैसे पहलवानों की अगुवाई में कुश्ती संघ के अध्यक्ष @b_bhushansharan के खिलाफ जंतर-मंतर पर उतरे लोग
लगाए संगीन आरोप - कुश्ती संघ के मुखिया बृजभूषण को उनके पद से हटाने की मांग की और यौन शोषण और उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं
क्या है बृजभूषण शरण सिंह एंगल ?
एंगल-1 दबदबा - कुश्ती संघ के अधिकारी का कहना है कि हरियाणा ने हमेशा से भारतीय कुश्ती संघ में दबदबा रखा है. संघ में नौकरियों से लेकर खिलाड़ियों तक में हरियाणा का कब्जा रहा है
एंगल-2 राष्ट्रीय मुद्दा - बृजभूषण के कार्यकाल के दौरान बीते 10 सालों में यह दबदबा खत्म हुआ है बस उसको दोबारा पाने और बृजभूषण को पद से हटाने को लेकर इस प्रोटेस्ट को राष्ट्रीय मुद्दा बना गया
एंगल-3 सरकारी सुविधाएं - धरने पर बैठे पहलवान बिना खेले ही सारी सुविधाएं चाहते हैं. अपना नाम बना चुके पहलवान, नए पहलवानों से भिड़ना नहीं चाहते क्योंकि उन्हें नेशनल चैंपियनशिप में हारने पर नाम खराब होने का डर लगता है
एंगल-4 नियम को ठुकराया - रेसलिंग फेडरेशन नियम के मुताबिक नेशनल चैंपियनशिप में जीतने वाले हर वेट कैटेगरी के टॉप-4 (गोल्ड, सिल्वर व 2 ब्रॉन्ज मेडल विनर) पहलवानों को ही इंटरनेशनल टूर्नामेंटों के लिए लगने वाले
कैंप में जगह मिलेगी. हरियाणा के पहलवान इस नियम का विरोध कर रहे है
अब आगे की हमारी बात
Leave a Reply
अपना कमेंट लिखें। कॉमेंट में किसी भी तरह की अभद्र भाषा का प्रयोग न करें। *