सीएम का आदेश दिवाली से पहले खातों में आएगी सैलरी
21-10-2024 10:02:37 PM
AJAY KUMAR PANDEY
लखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी के सरकारी कर्मचारी और पेंशनरों को बड़ा तोहफा दिया है ।
अक्टूबर महीने की सैलरी दिवाली से पहले ही मिल जाएगी।
इस बारे में मुख्य सचिव दीपक कुमार ने सोमवार को आदेश जारी कर दिया ।
आदेश के अनुसार 30 अक्टूबर तक हर कर्मचारी के खाते में इस महीने की सैलरी आ जाएगी।
ऐसे में कर्मचारियों को दिवाली की खुशियां अपनों के साथ बांटने में मदद मिलेगी ।
मुख्य सचिव की तरफ से जारी आदेश के अनुसार 31 अक्टूबर को दीपावली, 2 नवंबर को गोवर्धन पूजा और 3 नवंबर को भाई दूज, चित्रगुप्त जयंती के त्यौहार का सार्वजनिक अवकाश है।
ऐसे में सभी राज्य कर्मचारी और सहायता प्राप्त शिक्षक एवं प्राविधिक शिक्षण संस्थानों, शहरी स्थानीय निकायों के कर्मचारियों को 30 अक्टूबर को सैलरी का भुगतान कर दिया जाएगा ।
इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के कोषागारों से पेंशन प्राप्त करने वाले पेंशनरों, पारिवारिक पेंशनरों को भी माह अक्टूबर का पेंशन 30 अक्टूबर को देने की मंजूरी दे दी गई है।
सभी विभागों और कोषागारों को जारी आदेश में कहा गया है कि इन आदेशों का तत्परता से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।
Leave a Reply
अपना कमेंट लिखें। कॉमेंट में किसी भी तरह की अभद्र भाषा का प्रयोग न करें। *