भाजपा PDA समाज की दुश्मन है, PDA एकजुट है - अखिलेश
22-10-2024 08:42:48 PM
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान-
भाजपा PDA समाज की दुश्मन है,
PDA एकजुट है - अखिलेश
अम्बेडकरनगर के ज़िलाधिकारी भाजपा ज़िलाध्यक्ष हो गये हैं,क्या IAS एकेडमी में यही सिखाया जाता है,इन अधिकारियों का हम पोस्टर लगाएँगे,कितना भी कर लेंगे सब PDA एक साथ रहेगा-अखिलेश
इनके ख़ुद के विधायक अपने ही लोगों पर आरोप लगा रहे हैं कि वो दंगा करा रहे हैं,भाजपा ने वहां दंगा कराया,विधायक ने भी मुकदमा कराया है- अखिलेश
बेटियों के साथ अत्याचार,क़ानून व्यवस्था जीरो, हो गई है ,कानपुर में पुलिस के साथ ऐसा हो रहा है - अखिलेश
एनकाउंटर एडवाइज़री पर बोले अखिलेश -
ये सबके किसके अधिकारी हैं पुलिस दबाव में हैं ये डॉक्टर किसके हैं ये पुलिस किसकी है इन्ही की है,फ़ेक एनकाउंटर में सबसे आगे हैं,एक यादव की हत्या के बाद बैलेंस करने के लिए एक ठाकुर की हत्या कर देते हैं - अखिलेश
Leave a Reply
अपना कमेंट लिखें। कॉमेंट में किसी भी तरह की अभद्र भाषा का प्रयोग न करें। *