एलन मस्क ने महज 8 दिन में ही डोनाल्ड ट्रंप की कुल दौलत से 12 गुना कमाई कर डाली है
12-11-2024 02:26:33 PM
एलन मस्क ने महज 8 दिन में ही डोनाल्ड ट्रंप की कुल दौलत से 12 गुना कमाई कर डाली है। दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क की दौलत 8 दिन पहले 262 अरब डॉलर थी, जो अब 335 अरब डॉलर (25,32,331.54 करोड़ रुपये) हो गई है।
Leave a Reply
अपना कमेंट लिखें। कॉमेंट में किसी भी तरह की अभद्र भाषा का प्रयोग न करें। *