Breaking News

जौनपुर के स्लाटर हाऊस रूपी नर्सिंगहोम्स के ठीहे पर हलाल किए जाते हैं गरीब मरीज!

19-04-2025 07:58:47 PM

जौनपुर के स्लाटर हाऊस रूपी नर्सिंगहोम्स के ठीहे पर हलाल किए जाते हैं गरीब मरीज! 
----------------------------------------
-जौनपुर से ही खड़ी हुई थी निषाद पार्टी, अपने विधायक का हाल जानने मेदांता पहुंचे पार्टी अध्यक्ष संजय निषाद ने देखी मरीज की फाइल, लेकिन तीन अप्रैल को हादसे में घायल जफराबाद के युवा शुभम निषाद की जिस अस्पताल में मौत के बाद हंगामा हुआ वहां मरीजों की केस हिस्ट्री तीमारदार भी नहीं देख पाते, नेता ने अपने वोटर परिवार का हाल फोन से भी नहीं पूछाl
----------------------------------------
कैलाश सिंह-
----------------------------------------
जौनपुर/लखनऊ, (तहलका न्यूज नेटवर्क)l जौनपुर के जिस नर्सिंगहोम में जिले के ही युवक शुभम निषाद की मौत के बाद हंगामा हुआ और फिर डीएम के आदेश पर सीएमओ ने जांच कराई और मामले को रफादफा किया गया, वहां नर्सिंगहोम के हर मानक और ट्रैफ़िक, अग्निशमन, मेडिकल वेस्टेज आदि नियमों की खुलेआम धज्जी उडाई जाती हैl यहां तीमारदार सीढ़ी के मोड़ वाले रैम्प पर बकरियों सरीखे बैठते हैं, अथवा भूमिगत वाहन स्टैंड में बैठकर भयानक मच्छरों की गुनगुनाहट में रात गुजारते हैंl नर्सें कैरम खेलती हैं, टू इन वन मैनेजर कम ड्राइवर तीमारदारों को 'गोरु' मानकर हांकता हैl मरीज की केस हिस्ट्री संदूक में बंद रहती हैl किसी ने सवाल किया तो आधी रात के बाद बगैर केस हिस्ट्री के डिस्चार्ज कर दिया जाता हैl
दरअसल शाहगंज के जिस विधायक रमेश सिंह को देखने निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद मेदांता अस्पताल लखनऊ में गए और उनकी केस हिस्ट्री पर नज़र डालते दिख रहे हैं, ( इसीलिए उनकी तस्वीर प्रतीक के तौर पर दी गई है)यदि वह शुभम निषाद को देखने आते तो उन्हें भी यहां केस की फाइल नहीं मिलती, क्योंकि जौनपुर के ज्यादातर निजी अस्पतालों में केस हिस्ट्री इसलिए नहीं बनाई जाती कि कहीं किसी मरीज का जानकार परिजन देख लिया कि कैसी ? डाइग्नोसिस चल रही और बाज़ार मूल्य से सौगुना दाम वाली दवा निजी एमआरपी वाली दी जा रही है तो लेने के देने पड़ जाएंगेl
इस अस्पताल की बानगी यहां के कई अस्पतालों में मिल जाएगीl मरीज इनके दलालों के चंगुल में अपने घर से ही फंस जाता हैl ये दलाल विविध रूपों में जिले के तहसील मुख्यालय ही नहीं, गाँवों की कस्बाई बाजारों में भी फैले हैं, उनकी दुकानें भी सर्जन, फिजीशियन सरीखे सजी हैंl सभी पर स्वास्थ्य विभाग के एक खास अधिकारी की मेहरबानी हैl  नशीली, नकली, प्रतिबन्धित दवाओं का गिरोह ड्रग जांच करने वाला अधिकारी संचालित करता है, वह मेडिकल स्टोरों से बंधी रकम अपने ड्राइवर के जरिये वसूल कराता है, इसकी तफ़्सील से जानकारी अगले एपिशोड में देंगेl
जौनपुर की ये बानगी उत्तर प्रदेश के कमोबेस सभी जिलों में मिल जाएगीl पूर्वांचल के अधिकतर जिलों में दवाओं की तस्करी का प्रमुख केंद्र वाराणसी हैl जौनपुर के नईगंज व सिटी रेलवे स्टेशन और मुख्य जंक्शन इलाके के कई अस्पतालों के ऑपरेशन थियेटर में मरीजों के जाते ही महंगी दवाएं, इंजेक्शन उन्हीं के मेडिकल स्टोर पर उनके स्टाफ के जरिये वापस पहुँच जाता है,इस तरह वही दवा कई बार बिकती हैl बग़ैर डिग्री या खरीदी गई डिग्री वाले डॉक्टर दवाओं की हेराफेरी में माहिर होते हैं, इनके दिलचस्प खेल अगली कड़ियों में मिलते रहेंगेl,,,,,, क्रमशः


Comentarios

No Comment Available Here !

Leave a Reply

अपना कमेंट लिखें। कॉमेंट में किसी भी तरह की अभद्र भाषा का प्रयोग न करें। *

भारतवर्ष

Jai bharatvarsh >> जय भारतवर्ष >> Jai bharatvarsh >> जय भारतवर्ष >>

Copyright 2020. All right reserved