पशु तस्करों ने सिपाही को रौंदा, एक की मौत दूसरा घायल
18-05-2025 11:38:57 AM

शाहीद सिपाही की फ़ाइल फ़ोटो
जौनपुर । गो-तस्करी के मामले में फरार आरोपी सलमान को पुलिस ने एक मुठभेड़ में मार गिराया। यह वही आरोपी है जिसने अपने साथियों के साथ मिलकर पुलिसकर्मियों को वाहन से कुचलने की कोशिश की थी, जिसमें एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया और एक महिला पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल है। हालांकि इस मामले में अभी पुलिस की तरफ से कोई आधिकारिक सूचना मीडिया को नही दी गई हैं।
मुठभेड़ के दौरान दो अन्य आरोपियों, गोलू यादव और नरेंद्र यादव के पैर में गोली लगी है और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस तीन अन्य फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है।
घटना में शहीद हुए पुलिसकर्मी का नाम दुर्गेश सिंह बताया गया है, जबकि घायल महिला पुलिसकर्मी का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है।
Leave a Reply
अपना कमेंट लिखें। कॉमेंट में किसी भी तरह की अभद्र भाषा का प्रयोग न करें। *