तिहरे हत्याकांड में वांछित चल रही मनीषा गिरफ्तार जफराबाद।क्षेत्र के जगदीशपुर तिराहे से गुरुवार को पुलिस ने तिहरे हत्याकांड के वांछित महिला आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
07-08-2025 08:39:03 PM

तिहरे हत्याकांड में वांछित चल रही मनीषा गिरफ्तार
जफराबाद।क्षेत्र के जगदीशपुर तिराहे से गुरुवार को पुलिस ने तिहरे हत्याकांड के वांछित महिला आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
ज्ञात हो 25 मई की रात को सुल्तानपुर कांध गांव निवासी लालजी तथा उनके दो पुत्रों गुड्डू तथा यादबीर की उनके कारखाने में हथौड़े से सिर कूचकर हत्या कर दी गयी थी।घटना में जगदीशपुर निवासी पलटू राम नागर, उनके पुत्र अरविंद नागर व एक दामाद पर मुकदमा दर्ज हुआ था।घटना के बाद पुलिस की जांच में तह खुलने लगा।घटना में अब तक छह लोग अभियुक्त बन चुके है।पुलिस पांच लोगों को इसके पहले गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है।पुलिस घटना में शामिल मनीषा पत्नी अरविंद के तलाश में लगी हुई थी।गुरुवार को सीओ सिटी देवेश सिंह,थानाप्रभारी के निर्देश पर चौकी प्रभारी राधेश्याम सिंह ने मुखबिर की सूचना पर जगदीशपुर तिराहे से मनीषा को गिरफ्तार कर लिया।सीओ सिटी ने बताया कि मनीषा ने हत्याकांड के सबूतों को नष्ट करने का काम किया है।
Leave a Reply
अपना कमेंट लिखें। कॉमेंट में किसी भी तरह की अभद्र भाषा का प्रयोग न करें। *