अब अरावली पर्वत पर मंडराया अडानी का खतरा
16-12-2025 08:57:46 PM
हम बचपन से पढ़ते आए हैं कि ये सब प्रकृति प्रदत्त नि: शुल्क उपहार हैं। किंतु आज जल बिक रहा है, जंगल कट रहे हैं वहां के जीव-जंतु और इंसान उजाड़े जा रहे हैं।हाल ही में सिंगरौली मध्य प्रदेश में अडानी कोल माइनिंग के लिए लाखों पेड़ कटने की ख़बर है। उस जगह पर प्रवेश वर्जित है वह पूरी तरह अडानी लैंड बन चुका है। ये तब पता चला जब कांग्रेस नेताओं को भी वहां जाने नहीं दिया गया। वे येन-केन प्रकारेण आदिवासियों की मदद से चोर दरवाजे से वहां पहुंचे तथा वहां से जो तस्वीरें सामने आई हैं वे हृदय विदारक हैं।
महुआ के अनेकों पेड़ जो आदिवासी समाज के लिए बेशकीमती वृक्ष हैं। राजकीय आय का जरिया हैं उन्हें जंगल के लुटेरों ने नेस्तनाबूद कर दिया है। ऐसा ही छत्तीसगढ़ के हसदेव जंगल के साथ हुआ है। वहां आदिवासी समाज के प्रतिरोध के एवज में जो ज़ुल्म ज्यादतियां हुई हैं वह हमारे सामने हैं। देश में कारपोरेट के लिए ऐसी भयावह व्यवस्थाएं कई जगह की जा रही हैं
Leave a Reply
अपना कमेंट लिखें। कॉमेंट में किसी भी तरह की अभद्र भाषा का प्रयोग न करें। *








