आजमगढ़ में विविध स्थानों पर संपन्न हुआ प्रकृति नमन कार्यक्रम
23-01-2026 05:24:24 PM
आजमगढ़।
वसंत पंचमी के पावन अवसर पर देश के विभिन्न स्थानों की भांति आजमगढ़ जनपद में भी प्रकृति नमन कार्यक्रम श्रद्धा, संकल्प और जनभागीदारी के साथ संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम नेचर नेटवर्क एवं लोक दायित्व के तत्वावधान में आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य प्रकृति द्वारा किए गए उपकारों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करना एवं उसके संरक्षण का संकल्प लेना रहा।
जनपद के भीलमपुर गांव, बाबा शुभकरन जूनियर हाई स्कूल, महराजगंज, न्यू लोटस स्कूल, बिलरियागंज, उज्ज्वल मॉडल स्कूल, कप्तानगंज सहित अन्य शैक्षणिक संस्थानों एवं स्थलों पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रमों में विद्यार्थियों, शिक्षकों, समाजसेवियों एवं स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।
कार्यक्रम के दौरान माता सरस्वती की विधिवत पूजा-अर्चना के उपरांत जल, वृक्ष, धरती एवं समस्त जीव-जंतुओं के प्रति सम्मान भाव व्यक्त किया गया। साथ ही सभी उपस्थित जनों ने प्रकृति संरक्षण, जल-संवर्धन, वृक्षारोपण एवं स्वच्छता बनाए रखने का सामूहिक संकल्प लिया।
आजमगढ़ में आयोजित कार्यक्रम के संयोजक अलंकार कौशिक रहे, जिनके मार्गदर्शन में यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
वहीं उत्तर प्रदेश के संयोजक डॉ. पवन कुमार ने बताया कि यह कार्यक्रम केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि प्रकृति के प्रति हमारी जिम्मेदारी का स्मरण है। उन्होंने कहा कि “प्रकृति नमन कार्यक्रम का उद्देश्य प्रकृति द्वारा दिए गए निःशुल्क उपहारों के बदले उसे धन्यवाद देना और उसके संरक्षण के लिए समाज को जागरूक करना है।”
कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों द्वारा घोष-वाक्य, संकल्प पाठ एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। आयोजकों ने आशा व्यक्त की कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से भावी पीढ़ी में प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता और जिम्मेदारी का भाव विकसित होगा।
Leave a Reply
अपना कमेंट लिखें। कॉमेंट में किसी भी तरह की अभद्र भाषा का प्रयोग न करें। *








